
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
रतलाम जिले में किसानों को विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता सुचारू रूप से सुनिश्चित की गई है। रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में अधिकाधिक मात्रा में सहकारी समितियों के माध्यम से मैदानी स्तर पर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निजी विक्रेताओं की सघन रूप से जांच की जा रही है।
उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि जिले को शासन से लगातार खाद के रैक प्राप्त हो रहे हैं, जिससे पर्याप्त मात्रा में जिले को खाद उपलब्ध हो रहा है। खाद संबंधी कोई समस्या नहीं है। उपसंचालक में बताया कि शुक्रवार को ट्रिपल सुपर फास्फेट का 1000 मेट्रिक टन का एक रैक प्राप्त हुआ है कृभको से प्राप्त 972 मेट्रिक टन का रैक 12, 32, 16 खाद शनिवार को वितरित होगा। रविवार को इफको से 900 मेट्रिक टन डीएपी का रैक मिलने वाला है।