मंदसौरमंदसौर जिला
उत्सव फिलिंग स्टेशन पर लायंस का हेलमेट बैंक का शुभारंभ
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा उत्सव पेट्रोल पंप रामटेकरी पर एक अनूठा हेलमेट बैंक का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के करकमलों से प्रारंभ किया गया, जिसमें उन्होंने फीता काटकर श्री प्रकाश गुर्जर को हेलमेट पहनाया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यह एक अद्वितीय निराली योजना है जिसके माध्यम से जनता में हेलमेट पहनने की आदत होगी। सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट से बचाव के लिये हेलमेट पहनना अति आवश्यक है। मुझे यह स्कीम बड़ी अनूठी लगी कि लायंस क्लब जैसी सामाजिक संस्था भी जनता की सुरक्षा के लिये अपने स्तर पर कार्य कर रही है। इस कार्य के लिये गली मोहल्ले में भी बैठक होती रहे ताकि लोगों को हेलमेट पहनने के लिये जागरूक किया जा सके। आप लोगों के सहयोग से यातायात सुधार एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिये समय-समय पर कार्य योजना बनाकर रणनीति तय करेंगे।
लायंस क्लब के वरिष्ठ लायन बलजीतसिंह नारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि हेलमेट पहनने का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, दुर्घटना के समय हेड इंजूरी से जीवन बचाया जा सकता है। हमारे संस्थान से हेलमेट खरीदते अवश्य है परन्तु पहनते नहीं। मैं आम नागरिकों से निवेदन करता हूॅ कि हेलमेट पहनना जीवन के लिये बहुत जरूरी है। नियमों के आधार पर हेलमेट पहनने के लिये मजबूर करे और न पहनने पर दंडित करें।
प्रोजेक्ट चेयरमेन लायन विकास अग्रवाल ने लायंस क्लब की समाज सेवा की संलग्नता बताते हुए कहा कि यातायात समस्या एवं दुर्घटना से बचाव के लिये पुलिस प्रशासन की भागीदारी अति आवश्यक है। लायंस क्लब हमेशा इस विषय पर कार्य करता आ रहा है, मेरे रूचि का विषय है इसलिये मैं पूरे मन से इस क्षेत्र में कार्य करके लोगों मोटिवेट करना चाहता हूॅ। उन्होंने कहा कि हेलमेट बैंक से जो हेलमेट ले जाएगा, वह अपना आधार कार्ड बताकर एक दिन के लिये निःशुल्क उपयोग कर सकेगा। 100 रू. टोकन स्वरूप जमा किये जाऐंगे जो हेलमेट जमा करने पर लौटा दिये जायेंगे।
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द का लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, जगदीश चौधरी, देवेन्द्र पुराणिक, राजेन्द्र पामेचा, सुभाष बग्गा, अभय मेहता, सुनील विजयवर्गीय, रत्नेश कुदार न पुष्पहार से स्वागत किया स्वागत भाषण अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने दिया कि लायंस क्लब विगत 65 वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी कदम में आज निःशुल्क हेलमेट बैंक लायन विकास अग्रवाल एवं लायन अमित अग्रवाल के सहयोग से प्रारंभ किया जा रहा हैै, आम जनता इसका अधिक से अधिक लाभ ले।
इस अवसर पर लायन हस्तीमल जैन, देवेन्द्र पुराणिक, जगदीश चौधरी, निर्विकार रातड़िया, नेमकुमार गांधी, मनोज पोरवाल, सुनील बाफना, अनिल अग्रवाल, कमलेश संगतानी, गौरव रत्नावत, डॉ. विक्रांत भावसार उपस्थित थे। लायन प्रेमदेव पाटीदार का सहयोग सराहनीय रहा। संचालन लायन विकास अग्रवाल ने किया व आभार सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यह एक अद्वितीय निराली योजना है जिसके माध्यम से जनता में हेलमेट पहनने की आदत होगी। सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट से बचाव के लिये हेलमेट पहनना अति आवश्यक है। मुझे यह स्कीम बड़ी अनूठी लगी कि लायंस क्लब जैसी सामाजिक संस्था भी जनता की सुरक्षा के लिये अपने स्तर पर कार्य कर रही है। इस कार्य के लिये गली मोहल्ले में भी बैठक होती रहे ताकि लोगों को हेलमेट पहनने के लिये जागरूक किया जा सके। आप लोगों के सहयोग से यातायात सुधार एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिये समय-समय पर कार्य योजना बनाकर रणनीति तय करेंगे।
लायंस क्लब के वरिष्ठ लायन बलजीतसिंह नारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि हेलमेट पहनने का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, दुर्घटना के समय हेड इंजूरी से जीवन बचाया जा सकता है। हमारे संस्थान से हेलमेट खरीदते अवश्य है परन्तु पहनते नहीं। मैं आम नागरिकों से निवेदन करता हूॅ कि हेलमेट पहनना जीवन के लिये बहुत जरूरी है। नियमों के आधार पर हेलमेट पहनने के लिये मजबूर करे और न पहनने पर दंडित करें।
प्रोजेक्ट चेयरमेन लायन विकास अग्रवाल ने लायंस क्लब की समाज सेवा की संलग्नता बताते हुए कहा कि यातायात समस्या एवं दुर्घटना से बचाव के लिये पुलिस प्रशासन की भागीदारी अति आवश्यक है। लायंस क्लब हमेशा इस विषय पर कार्य करता आ रहा है, मेरे रूचि का विषय है इसलिये मैं पूरे मन से इस क्षेत्र में कार्य करके लोगों मोटिवेट करना चाहता हूॅ। उन्होंने कहा कि हेलमेट बैंक से जो हेलमेट ले जाएगा, वह अपना आधार कार्ड बताकर एक दिन के लिये निःशुल्क उपयोग कर सकेगा। 100 रू. टोकन स्वरूप जमा किये जाऐंगे जो हेलमेट जमा करने पर लौटा दिये जायेंगे।
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द का लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, जगदीश चौधरी, देवेन्द्र पुराणिक, राजेन्द्र पामेचा, सुभाष बग्गा, अभय मेहता, सुनील विजयवर्गीय, रत्नेश कुदार न पुष्पहार से स्वागत किया स्वागत भाषण अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने दिया कि लायंस क्लब विगत 65 वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी कदम में आज निःशुल्क हेलमेट बैंक लायन विकास अग्रवाल एवं लायन अमित अग्रवाल के सहयोग से प्रारंभ किया जा रहा हैै, आम जनता इसका अधिक से अधिक लाभ ले।
इस अवसर पर लायन हस्तीमल जैन, देवेन्द्र पुराणिक, जगदीश चौधरी, निर्विकार रातड़िया, नेमकुमार गांधी, मनोज पोरवाल, सुनील बाफना, अनिल अग्रवाल, कमलेश संगतानी, गौरव रत्नावत, डॉ. विक्रांत भावसार उपस्थित थे। लायन प्रेमदेव पाटीदार का सहयोग सराहनीय रहा। संचालन लायन विकास अग्रवाल ने किया व आभार सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना।