मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

मंदसौर के विकास के लिए संघर्षरत और मुखर हैं पत्रकार – सांसद गुप्ता


-युवा प्रेस क्लब का दिवाली मिलन समारोह संपन्न


पूर्व मंत्री श्री नाहटा, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिसौदिया, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने कार्यक्रम में की सहभागिता

मंदसौर। पत्रकारिता धर्म को मंदसौर के पत्रकार बहुत अच्छे से निभा रहे हैं, और हम सब इसके साक्षी है। मंदसौर व पूरा संसदीय क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें यहां की पत्रकारिता का बहुत बड़ा योगदान है। यह बात वरिष्ठ सांसद श्री सुधीर गुप्ता कही। आप युवा प्रेस क्लब के दीपावली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसोदिया, एसपी श्री अभिषेक आनंद, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र लोढा, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री ईश्वरसिंह चौहान, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री पुष्पराजसिंह राणा भी मंचासीन रहे और आतिथ्य प्रदान किया।
अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि मंदसौर के पत्रकारों ने समय-समय पर प्राचीन दशपुर के इतिहास रूपी धरोहर को जनता के सामने लाने का काम किया है। मंदसौर का मीडिया हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए लड़ा है और अभी भी लड़ता है। पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर के युवा पत्रकार उर्जा से लबरेज़  हैं। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य कर रहे हैं। यहां से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबरें हमारे पत्रकार प्रकाशित कर रहे हैं। दीपावली का पर्व सभी के जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए। इस तरह के आयोजन हमें एक-दूसरे से मिलाते हैं, जिससे आसपास में प्रेम अपनत्व बढ़ता है।
पूर्व मंत्री श्री नाहटा ने कहा कि मंदसौर के पत्रकारों में बहुत क्षमता है। जो संघर्ष के इस दौर में भी इस मिशन में लगे हुए हैं। मंदसौर की पत्रकारिता सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है, प्रदेश, देश और विदेशों तक हमारे पत्रकारों ने अपनी खबरों से सुर्खियां बटोरी है। सकारात्मक पत्रकारिता यहां के पत्रकार कर रहे हैं। मंदसौर सदैव से शांतिपूर्ण जिला रहा है, यहां नशे के कारोबारी पैर पसार रहे हैं, जिन पर हम सभी को कठोर होने की आवश्यकता है।
*एसपी श्री आनंद ने कहा कि मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका लोकतंत्र में रहती है। प्रश्न पूछने का अधिकार सिर्फ पत्रकारों को है। इसी से समझा जा सकता है कि संविधान में मीडिया का कितना महत्व है। पत्रकार समाज को आईना दिखाता है। किसी भी तरह की कमियां हो, सच्चाई को सामने लाना पत्रकारों का प्रमुख दायित्व है। इस दायित्व को मंदसौर के पत्रकार बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राणा, वरिष्ठ पत्रकार श्री लोढ़ा, जनसंपर्क अधिकारी श्री चौहान ने भी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री महावीर जैन ने दिया।
अतिथियों का स्वागत युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री जैन, सचिव देवेन्द्र मौर्य, उपाध्यक्ष विपिन चौहान (गोलू), कोषाध्यक्ष किशोर ग्वाला, सहसचिव प्रदीप कारपेंटर ने किया।
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक संरक्षक श्री ईश्वर रामचंदानी, श्री आशुतोष नवाल, वरिष्ठ पत्रकार सर्व श्री महावीर अग्रवाल, संजय पोरवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, ब्रजेश जोशी, नेमीचंद राठौर (दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष), अशोक त्रिपाठी, प्रकाश सिसोदिया, अजय लोढा, संपादक संघ अध्यक्ष अनिल जोशी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग प्रमुख प्रीतीपालसिंह राणा, राहुल सोनी, राजेश कुलश्रेष्ठ सहित युवा प्रेस क्लब के आकाश चौहान, लोकेश पालीवाल, प्रीतेश राव,  अभिषेक विद्यार्थी, ललित एम. पटेल, दीपक शर्मा, सचिन जैन, दिग्विजयसिंह, विजेन्द्र फांफरिया, सतीश दरिंग, चरण राजपाल, राजपालसिंह परिहार, ललित भाटी, सलमान कुरैशी, प्रीत शर्मा, दिलराज शर्मा, रवि पोरवाल, सईम पठान, रमेश चौहान, गौरव जोशी, जितेश जैन, शाहिद चौधरी, राजेश पाठक, संजय भाटी, ललितशंकर धाकड़, पवन उपाध्याय, कमलेश गढ़िया, नीलेश त्रिवेदी, नरेन्द्र ब्रिजवानी, संदीप कुमावत, जगदीश वसुनिया, शाहिद पठान, चेतन्यसिंह राजपूत, निलेश भारद्वाज, जितेश फरक्या, ललित परमार, अजय बाड़ोलिया, ओम बारोदिया, जावेद खान, शंभु मेक, राजकुमार धनगर, मंगलेश सुर्यवंशी, शुभम चौहान, घनश्याम पाटीदार, आशीष भारद्वाज, अभिषेक अरोरा, पंकज मोदी, कमलेश मोदी, रूपेश सोलंकी, दुर्गेश शर्मा, दशरथ गारसिया, विवेक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भावसार, ओंकारसिंह, धर्मेंद्र रानेरा, शैलेंद्र सिसोदिया, पुष्कर दहिया, राजनायण लाड , कपिल शर्मा, गोविंद पाटीदार, शोंकी ककनानी, देवेंद्र यादव, मांगीलाल माली, मोहसीन भाई, मनोज दसलानिया आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।
*ये भी विशेष रूप से रहें उपस्थित,
पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, रेडक्रास चेयरमैन प्रीतेश चावला, नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता चावला,  सैफ़ी बैंक अध्यक्ष विनय दुबेला, मण्डल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, भाजपा नेता मुकेश काला, पुखराज दशौरा, युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, पूर्व सभापति विनोद डगवार, पूर्व पार्षद विजय पोपट, समाजसेवी राजाराम तंवर, अजीजउल्ला ख़ान, अनूप माहेश्वरी, राजेश जैन, प्रदीप जैन आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार ललित एम पटेल ने किया। आभार क्लब उपाध्यक्ष विपिन चौहान ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}