अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

पति व सास द्वारा बच्चों को संभालने में सहयोग नहीं करने से नाराज मां ने अपने ही दोनों बच्चों की पानी की टंकी में डुबोकर की हत्या

रतलाम पुलिस ने 04 माह के दो जुड़वा बच्चों की मौत का किया खुलासा

रतलाम -20.11.24 को इरशाद कुरेशी के द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि मेरे मकान के उपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाले आमिर कुरेशी व उसकी पत्नि के द्वारा अपने जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा उम्र 4 माह के पानी की सिनटेक्स टंकी मे मां के हाथ से गिर जाने के पश्चात पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर पिता आमिर द्वारा बच्चो को पानी की टंकी से निकालकर शैरानीपुरा कब्रस्तान मे दफना दिया गया है। सूचना पर थाना माणकचौक के मर्ग क्र. 20/24 व 21/24 धारा 174 बी.एन.एस.एस.का पंजीबध्द कर जांच मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की वास्तविकता के खुलासे हेतु अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र गड़रिया एंव एफ.एस.एल अधिकारी अतुल मित्तल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये साक्षियो एंव आस पास के निवासियो के कथन, भौतिक एंव वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जांच की गई। मृतक बच्चों के शवो को निकालने हेतु एस.डी.एम महोदय रतलाम को पत्र भेजकर तहसीलदार श्री रिषभ ठाकुर की उपस्थिति मे पंचानो के समक्ष शैरानीपुरा कब्रसातान से जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा के शव को निकालकर मेड़ीकल कॉलेज रतलाम मे पी.एम. करवाया गया। पी.एम.रिपोर्ट में पी.एम.कर्ता डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण DEATH DUE TO ASPHYXIA AS RESULT OF DROWINING होना लेख किया गया है। साक्षियों, मृतक बच्चों के माता पिता एवं परिजनों के कथन, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों आदि के आधार पर जांच करते यह तथ्य सामने आए कि मृतक बच्चों की मां अपने बच्चों के संभालने की बात पर अपनी सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज़ थी।
दिनांक 19.11.24 को भी मोहल्ले में गमी होने से मेरे घर पर मुस्कान की सास भी आई हुई थी यह लोग जब जाने लगे तो आमिर की पत्नि द्वारा उसके पति से कहा कि कोई तो यहा रूक जाओ क्योकि मै इन बच्चो को अकेली संभाल नहीं पाउंगी फिर भी यह लोग चले गये, बच्चों की मां नें कथन में बताया कि पहले भी कई बार मैने मेरे पति से कहा कि बच्चे संभालने में मुझे दिक्कत होती है तुम मेरा सहयोग नहीं करते हो आज भी मेरे पति ने मेरी बात नहीं मानी मै बहुत चिढ़ गई थी तो मैने सोचा कि दोनो बच्चो को खत्म कर देती हु तो समस्या खत्म हो जायेगी। मेरा एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दुसरा झुले में था तो मैने पहले एक बच्चे को पानी की भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डाला और बाद में दुसरे बच्चे को भी उसी सिंटेक्स की पानी की टंकी में डाल दिया और मेरे पति को फोन लगाया कि दोनो भाई बहन घर मे नही है। मेरा पति तथा उनके दोस्त बिलाल आदि घर आये। उन्होने बच्चो को ढुढां मैने नही बताया कि बच्चे कहा है। फिर उन्होने पानी की टंकी मे से बच्चो को निकाला ओर कमरे मे रखा औंधा करके पीठ दबाई पानी उनके मुंह से पानी निकाला परन्तु वह जिन्दा नही थे मर गये थे। फिर मेरे पति ने आटो को बुलाया तथा दोनो बच्चो को लेकर मेरे ससुराल शेरानी पुरा लेकर चले गये दोनो बच्चो को वही शैरानियो के कब्रस्तान के पिछे स्थित कब्रस्तान मे दफना दिया।
संपूर्ण मर्ग जांच पर से आरोपीगण- आमिर कुरैशी की पत्नि उम्र-25 वर्ष नि. मदिना मजिस्द के पीछे वेद व्यास कालोनी, रतलाम व आमिर पिता हुसैन कुरैशी उम्र-30 वर्ष मदिना मजिस्द के पीछे वेद व्यास कालोनी, रतलाम के द्वारा हसन पिता आमिर कुरैशी उम्र-04 माह व फातिमा पिता आमिर कुरैशी उम्र-04 माह की हत्या कर बच्चो को कब्रस्तान में दफनाये पाया जाने का अपराध पाया आरोपीगण पति व पत्नि ,निवासी मदिना मस्जिद के पिछे रतलाम के विरूध्द अपराध क्र. 615/24 धारा 103 (1), 238, 3 (5) बी.एन.एस. का पाया जाने से विवेचना मे लिया गया। आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया प्रकरण मे विवेचना जारी है।

सराहनीय भूमिका –एफ.एस.एल अधिकारी श्री अतुल मित्तल,निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गड़रिया थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ व उप निरी. दीपक डामोर,उप.निरी. प्रवीण वास्कले, सउनि शिवनाथ सिंह राठोर, प्र.आर.मीना राठौर, कार्य.वा.प्र.आर. अमित त्यागी, कार्य.वा.अमिरचन्द, कार्य.वा.कैलाश परमार ,म.आर. हेमलता पुरोहित ,म.आर.मेघा राणा, म.आर.रसना, म.आर.वर्षा कैथवास,आर 828 संदिप शर्मा, आर.मुकेश गणावा, आर.हरिओम आकोदिया, आर.चन्द्रर मार्को ,आर.विरेन्द्र बारोठ,आर.मुकेश कुमावत थाना माणकचौक रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}