मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

आप ने संजयसिंह की अवैध गिरफ्तारी के विरूद्ध मे राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया

 

मंदसौर। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सी बी आई तथा ई.डी. व फेमा, जैसी एजेन्सीयो के माध्यम से विपक्षी पार्टीयों के मुखर नेताओं, सरकार के विरूद्ध मे लिखने वाले पत्रकारो एवं मीडियाकर्मियों को डराया धमकाया जा रहा है, ताकि वो या तो सरकार के पक्ष में काम करे या जेल जाने के लिये तैयार रहे। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल आदि में भाजपा द्वारा यही खेल खेला जा रहा है, जिनको कल तक भाजपा महाभ्रष्टाचारी कहती थी. उनके वहां ई.डी के छापे पडते थे, किन्तु जैसे ही वो भाजपा मे सम्मिलित हुऐ, उन सबको भाजपा द्वारा ईमानदारी का प्रमाणपत्र दिया गया। उन्हें मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद व विधायक के पद देकर पुरस्कृत किया गया. किन्तु आम आदमी पार्टी के नेता संजयसिंह, मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन आदि भाजपा के समक्ष न तो बिकने को तैयार हुऐ न, झुकने को तैयार हुऐ। इसका बदला लेने के लिये ई.डी के मार्फत उन्हें गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया। पिछले 10 सालों में ई.डी द्वारा यदि 100 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई तो उनमें से महज एक व्यक्ति ही को सजा हो पायी, 99 व्यक्ति निर्दोष पाये जाने पर बरी किये गये, इसका साफ संकेत है कि ई.डी. केवल विपक्षी पार्टीयों के नेताओं, पत्रकारो व केन्द्र सरकार के विरूद्ध बोलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ ही कार्यवाही करती है। भाजपा के नेताओ के विरूद्ध एक प्रतिशत मामले भी नही बनाये गये है। माननीय संजयसिंह द्वारा संसद में मोदीजी व अडाणी जी के रिश्ते का मामला उठाया गया। कोविड केयर फण्ड के नाम पर अरबों रूपये इकट्ठे किये गये। जिनका कोई हिसाब नही कि वह किसने दिये और किस मद में खर्च हुऐ। न ही उसका कोई सी ए जी ऑडिट हुआ क्योंकि उसे एक प्रायवेट ट्रस्ट के रूप मे रजिस्टर्ड किया गया। ऐसे ज्वलंत एवं गंभीर विषय संसद में उठाये जाने के परिणाम स्वरूप सांसद संजयसिंह को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया। आम आदमी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और माननीय राष्ट्रपति जी का ध्यान भाजपा के गैर संवैधानिक कार्यो और अघोषित आपातकाल की ओर दिलाना चाहती है तथा मांग करती है कि ऐसी अवैधानिक सरकार जो न संविधान को मानती है न सर्वोच्च न्यायालय को मानती है, को भंग कर देश मे राष्ट्रपति शासन लगाया जावे। ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, लोकसभा उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन शेख, जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला संयुक्त सचिव यशवंत धाकड़, जिला मंत्री बद्रीभाई नंदावता, मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश दोसावत, ईस्माइल शाह, आशिक शाह, लालूराम भील बुगालिया, फारूक हुसैन, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा, मयंक परमार, विजय मालवीय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}