मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

मैं भी कॉमर्स पढ़ा हूं,बेवकूफ नहीं बनाएं अधिकारी, बैठक में भड़के सांसद सुधीर गुप्ता, अधिकारियों की उखेड़ी बखिया

मैं भी कॉमर्स पढ़ा हूं,बेवकूफ नहीं बनाएं अधिकारी, बैठक में भड़के सांसद सुधीर गुप्ता, अधिकारियों की उखेड़ी बखिया

 

कोटा- कोटा रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक गुरुवार को स्टेशन रोड़ स्थित उम्मेद भवन पैलेस होटल में हुई , करीब पौन घंटे देरी से शुरु हुई बैठक की अध्यक्षता परिश्चम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) शोभना बंदोपाध्याय ने की , बैठक में कोटा मंडल सहित पश्चिम-मध्य रेलवे के सभी प्रमुख मुख्य अधिकारी भी शामिल हुए ,

बैठक में नीमच-सिंगोली-कोटा नई रेल लाइन के सर्वे में देरी के चलते मध्य प्रदेश मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता भड़क गए

अधिकारियों के लेट लतिफी कार्यों की बखिया उखेड़ते हुए गुप्ता ने जबलपुर मुख्यालय के चीफ इंजीनियर से कहा कि अधिकारी उन्हें बेवकूफ बनाने की कौशिश नहीं करें , वह भी कॉमर्स पढ़े-लिखे हैं , थोड़ी बहुत इंजीनियरिंग वह भी जानते हैं , जब सर्वे में एक-एक साल लगेगा तो परियोजना क्या सौ साल में पुरी होगी , आज ड्रोन का जमाना है , ड्रोन के जरिए चंद दिनों में ही यह सर्वे पूरा हो सकता है , अब तक हुए काम की रिर्पोट मांगते हुए गुप्ता ने कहा कि आगे से उन्हें हर दिन की सर्वे रिपोर्ट चाहिए , गुप्ता की इस डांट डपट के बाद इंजीनियर को कोई जवाब नहीं सुझा , अधिकारियों पर नाराज गुप्ता ने कहा कि काम नहीं करना तो स्पष्ट मना कर दो , वह इस काम को रेलवे बोर्ड से करा लेंगे

जीएम ने किया बीच बचाव

मामले की नाजुकता भांपते हुए बीच बचाव की नियत से शोभना बंदोपाध्याय ने गुप्ता को सर्वे का काम जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया , लेकिन इस जवाब से असंतुष्ट गुप्ता ने कहा कि जल्द सर्वे पूरा करने के लिए आज ही आदेश जारी किए जाएं , ताकि समय रहते सर्वे पूरा होने पर अगले बजट में इस परियोजना के लिए राशि उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}