
समाज के युवाओ के द्वारा जोर-शोर से सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न करने की तैयारी की जा रही है
कुकड़ेश्वर। अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज द्वारा 18 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन कुकड़ेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। विवाह समारोह के अवसर पर पतवारी पुजने के बाद नगर में महिलाओं के द्वारा सुबह में जल कलश उठाकर नगर में एतिहासिक चल समारोह गंगोज जल यात्रा निकाली यात्रा में पीछे-पीछे सभी वर- वधु को फोर व्हीलर वाहनों में बैठाया गया और कलश यात्रा के साथ गाड़ीयों के काफीले के रूप में नगर में बिंदोली निकाली गई ।
समाज अध्यक्ष नंदलाल खाती पटेल विवाह सम्मेलन अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय खाती पटेल एवं नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र राजू पटेल ने खाती समाज नीमच मंदसौर जिला के सभी समाज बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी समाज बंधु पधार कर सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाएं एवं बाहर से पधारे सभी समाज बंधुओ के साथ पधारे सभी महिलाओं को जल यात्रा बंदोरी का कार्य सफल होने पर बहुत-बहुत बधाई ।