पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट द्वारा गति निर्धारक गतिविधियों के साथ पुस्तक सप्ताह एवं जनजातीय गौरव पखवाड़े का समापन
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में नवोदय विद्यालय समिति की गति निर्धारित गतिविधियों के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य सुचिता खुराना के मार्गदर्शन में विद्यालय के 40 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा पुस्तक सप्ताह एवं जनजातीय गौरव पखवाड़े के समापन अवसर पर विद्यालय के समीपवर्ती ग्राम नापाखेड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को जनजातीय गौरव पखवाड़े उसके महत्व एवं मनाने के उद्देश्य को बताकर नवोदय के विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश एवं रहन सहन उनकी कला एवं खान पान की जानकारी से शिक्षकों प्रेमप्रकाश विलियम,एजाज अहमद शेख एवं प्रियंका मेडम द्वारा अवगत कराया गया तथा पुस्तक सप्ताह के समापन पर पुस्तकों का महत्व बताते हुए ग्रामीण विद्यार्थियों को पुस्तके भेंट की गयी।
जनजातीय गौरव पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में प्रार्थना सभा के अवसर पर विद्यालय के कला शिक्षक मेघराज मीणा द्वारा जनजातीय एवं आदिवासी संस्कृति के बारे में विस्तार से बताते हुऐ भारत एवं विश्व मे आदिवासियों की संख्या,उनके महत्व एवं योगदान की जानकारी प्रदान की पुस्तक सप्ताह अंतर्गत कक्षा10 के विद्यार्थी मा. यतींद्र सिसोदिया द्वारा पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी के मार्गदर्शन में पुस्तक समीक्षा प्रस्तुत की गयी,विद्यालय के संगीत शिक्षक गजानन रणदिवे के नेतृत्व में विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक जनजातीय नृत्य का प्रदर्शन पारंपरिक वेशभूषा एवं लय ताल के साथ प्रस्तुत किये गये।