सामाजिकमल्हारगढ़

पाटीदार विकास ट्रस्ट कि बैठक में जय मां अंबे का मंदिर सहित कई निर्णय लिए, अमृत बोरवेल लसुड़ावन द्वारा निशुल्क बोरवेल लगाई

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाने के निर्णय के साथ किया भूमि पूजन 

मोहन सेन कछावा

मल्हारगढ़ । मालवा प्रांत पाटीदार विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार भोपाल मूल निवासी मानसा खुर्द तहसील मल्हारगढ़ ने बताया की मालवा प्रांत पाटीदार ट्रस्ट की बैठक सोनी जैतपुर रोड पिपलिया मंडी जिला मंदसौर में पाटीदार धर्मशाला में  हुई ।

बैठक में सकल पाटीदार पंच ने निर्णय लिया गया की समाज की वार्षिक आय और व्यय का लखा झोंका पेश किया गया सकल पंचों ने उसका अनुमोदन किया पाटीदार धर्मशाला में एक करोड रुपए का भव्य मां अंबे का मंदिर का निर्माण किया जाएगा एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति भी लगाई जाएगी उसका भी भूमि पूजन पाटीदार विकास ट्रस्ट सकल पंच ने किया। धर्मशाला परिसर में अमृत बोरवेल लसुड़ावन द्वारा निशुल्क बोरिंग की गई धर्मशाला परिसर में 101 पौधे का वृक्षारोपण किया गया साधारण सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार ₹1000 प्रति परिवार सहयोग राशि संग्रह कर सकल पंच पाटीदार समाज द्वारा स्वीकृति दी गई अंबे माता मंदिर का एवं भवन निर्माण हेतु कहीं दानदाताओं ने एक लाख रुपए ₹50000 ₹11000 तक दानदाताओं ने दान की घोषणा करी सामूहिक विवाह आयोजन समिति का गठन किया गया सामूहिक विवाह दानदाताओं में सामूहिक विवाह दानदाताओं ने दान की आयोजन हेतु घोषणा की गई बैठक में समस्त समाज के शक्ल पंच पाटीदार ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य सम्मिलित हुए बैठक का संचालन सचिव प्रहलाद पाटीदार एवं सह प्रहलाद पाटीदार ने किया आभार पाटीदार समाज के मालवा प्रांत सदस्य एवं भाजपा मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष मल्हारगढ़ बाबूलाल डाका ने एवं सत्यनारायण पाटीदार बामनिया ने माना ⛳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}