सीतामऊ क्षेत्र के अंकित का गृह विभाग के अंतर्गत जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ चयन

सालरिया-( रमेश पोरवाल)- सीतामऊ तहसील के सेदरा (करनाली) निवासी अंकित राधेश्याम पोरवाल का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (mppsc) के माध्यम से गृह विभाग के अंतर्गत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी(ADPO) के पद पर चयन हुआ अंकित ने विधि महाविद्यालय मंदसौर से BA.L.L.B में स्तानक किया जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया तत्पश्चात सिविल सेवा की तैयारी प्रारंभ की एवं प्रथम प्रयास में चयन हुआ उनके छोटे भाई शुभम पोरवाल बेंगलुरु में फ्लिपकार्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों समाजजनों एवं ग्रामीण जनों में खुशी की लहर छाई हुई है एवं पोरवाल समाज जनों के लिए यह गौरव का विषय है।