सेवाशामगढ़

बिटिया के जन्मदिन पर नपा अध्यक्ष का अनोखा उपहार स्वयं के खर्चे पर गौशाला के लिए बना कर देंगे सड़क 

 

12 लाख रूपये आएगा खर्च

शामगढ़ ।प्रायः देखा जाता है कि जन्मदिन या अन्य अवसर पर कई लोग बड़े-बड़े आयोजन कर पैसे का दुरुपयोग करते हैं लेकिन आज शामगढ़ में एक अनोखा मामला देखने को मिला यहां पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव की बिटिया नितिशा (बुलबुल) यादव के जन्मदिन पर बरसाना गौशाला में सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा

जो कि गौशाला से जमुनिया मेन सड़क तक बनेगा

इस रोड की लागत 12 लाख रुपए आएगी कुछ दिन पूर्व बरसाना गौशाला समिति के सदस्यों के द्वारा एक आवेदन नपा अध्यक्ष को दिया गया था जिसमें अनुरोध किया गया था कि हमारे गौशाला का मार्ग बहुत ही खराब है इसको पक्का बना दिया जाए लेकिन यह गौशाला नगर परिषद शामगढ़ की सीमा में नहीं आती है इसे नपा नहीं बना सकती हैं इसके लिए नपा अध्यक्ष ने अपने परिवार जनों से चर्चा की उनकी सहमति से बिटिया नितिशा (बुलबुल)के जन्मदिन के अवसर पर स्वयं के खर्चे पर 12लाख रुपए की लागत से सड़क मार्ग बनाने का का निर्णय लिया और आज भूमि पूजन किया!

इस अभिनव प्रयास की नगर में प्रशंसा हो रही है मंच के सम्मानित अतिथि पंडित रामचरण व्यास ने नपा अध्यक्ष का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए बिटिया की लंबी आयु की कामना की, प्रसिद्ध कथा वाचक राम कृष्ण शर्मा ने भी मंच से उद्बोधन दिया।

भागवत कथा वाचक अर्पणा नागदा ने भी नपा अध्यक्ष के इस अभिनव प्रयास की प्रशंसा करते हुए नगर वासियों से अनुरोध किया कि अपने जन्मदिन शादी सालगीरह माता-पिता की पुण्यतिथि या अन्य किसी भी अवसर पर गौ माता की सेवा कर पूर्ण लाभ लेना चाहिए पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार ने भी नगर की बरसाना गौशाला सेवा समिति के सदस्यों के समर्पण भावना की प्रशंसा करते हुए बताया कि जब इस गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा था उस समय भी नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने स्वेच्छा से गिट्टी रेती निशुल्क प्रदान की थी ।

7 वर्ष से गौशाला संचालित हो रही है इस गौशाला में अभी 300 गोवंश की सेवा हो रही है जिनकी सभी व्यवस्थाओं का संचालन बरसाना गौशाला सेवा समिति के 40से अधिक के सदस्य करते हैं यहां पर प्रतिदिन शाम को 6:00 बजे गौ माता की आरती होती है इस महा आरती में नगर एवं क्षेत्र के कई लोग हिस्सा लेते हैं महा आरती के समय यहां पर अलग ही माहौल रहता है ।

आरती में कई नियमित सदस्य आते हैं प्रातः प्रभात फेरी भी पूरे नगर में घूमती है।

नपा अध्यक्ष कविता यादव को श्री कृष्णानंद सेवा समिति के सदस्य सुरेश चौधरी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर गुड से तोलकर वह गुड गौ माता को समर्पित किया ।

नपाअध्यक्ष सभी अतिथियों व नपा पार्षदों ने गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला के सेवा कार्यों की प्रशंसा की ।कार्यक्रम का संचालन शिव भगवान फरक्या ने किया

इस अवसर पर कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली भाई जोशी पंडित राधेकृष्ण शर्मा पंडित रामचरण व्यास प्रसिद्ध कथा वाचक अर्पणा नागदा सभापति कृष्णा नवीन फ़रक्या पार्षद सीताबाई जांगड़े राधेश्याम वेद “महान” रमेश काला मंचसीन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव गोपाल जोशी पार्षद सिंटू धमुनिया दीपक जांगडे जलकल सभापति बंटी अश्क मनोज यादव (भवानी मंडी) मनोज चौधरी (ब्रांड एंबेसडर) एस कुमार रत्नावत पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार भावीप अध्यक्ष महेश मांदलिया धीरज डपकरा सुरेश चौधरी जगदीश मुजावदिया मोहनलाल जोशी प्रहलाद मीणा नानू जैन दिनेश खाती पटेल धीरज डपकरा राकेश धनोतिया मनोज मेहता कपिल कालरा मुरलीधर रावल भेरू जामलिया सोनू खाती पटेल अमित शीशबल सुरेंद्र सेठिया बाबूलाल विश्वकर्मा राकेश मीणा दशरथ विश्वकर्मा पहलाद मीणा रमेश चौधरी पंडित दीपक पुरोहित नपा कर्मचारी धर्मेंद्र उपाध्याय जगदीश दानगढ़ विक्रम जानकी पांडे व पत्रकार साथी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}