सीएम राइज विद्यालय लदुना में 13 दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण सेमिनार संपन्न हुवा

=========================
सीतामऊ- सीएम राइज विद्यालय लदुना में 13 दिवसीय छात्र-छात्राओं का सेमिनार कार्यक्रम संपन्न हुआ,कार्यक्रम के अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लालसिंह देवड़ा, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार (छोटू) जनपद सीतामऊ सभापति कन्हैयालाल राठौर (कांजी) मंडल महामंत्री जितेंद्र बामणिया,सीतामऊ नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा, अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन की गई, तत्पश्चात विद्यालय बच्चों द्वारा माँ सरस्वती जी वंदना,पीटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन देश भक्ति गीत,जनजागरूकता संदेश, स्वरूप विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई, इस अवसर पर अथितियों द्वारा बच्चों को उद्बोधन दिया, बच्चों द्वारा की गई मनमोहक प्रस्तुतियो की प्रशंसा की एवं 13 दिवसीय समर कैंप में होने वाली गतिविधियों के समापन कार्यक्रम में विद्यालय बच्चों को पुरस्कार वितरण किया, व विद्यालय समस्त प्रशिक्षकगणो, पीटीआई संजयजी चौहान, संगीत शिक्षक गहलोतजी मेडम, व सभी प्रशिक्षको शिक्षकगणों को पुष्पमाला व पुरस्कृतकर सम्मानित किया, विद्यालय प्राचार्य राधेश्याम जी बसेर द्वारा सीएम राइज विद्यालय संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया, शिक्षक अकील जी मंसूरी ने कार्यक्रम संचालन किया, इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ,छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, आभार प्राचार्य राधेश्याम बसेर द्वारा व्यक्त किया गया।