सीतामऊ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मृतक श्रमिकों के परिजनों को नहीं मिली अंत्येष्टि सहायता

सीतामऊ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मृतक श्रमिकों के परिजनों को नहीं मिली अंत्येष्टि सहायता
लदुना।मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं अन्य श्रमिकों का संबल योजना के अन्तर्गत पंजीयन किया जाता है।उपरोक्त योजना में पंजीकृत श्रमिकों को प्रसव सहायता, बच्चे को छात्रवृत्ति एवं श्रमिक की दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु हो जाने पर 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता एवं अन्त्येष्टि अनुदान के रूप में 5 हजार रुपए मृतक के परिजनों को तीन दिवस में घर जाकर भुगतान करने का प्रावधान है। श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर ग्राम पंचायत द्वारा हितग्राही के आवेदन पत्र को स्वीकृति हेतु जनपद पंचायत कार्यालय में प्रेषित किया जाता है।जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा प्रकरण का परीक्षण कर स्वीकृत कर भुगतान हेतु राज्य शासन को प्रेषित कर दिया जाता है। लेकिन विडंबना यह है कि अनुग्रह अनुदान 2 लाख रुपए तो दुर की बात है। परंतु तीन दिवस में घर जाकर भुगतान किए जाने वाला अंत्येष्टि सहायता राशि का भुगतान मृत्यु होने के तीन माह बीत जाने पर भी नहीं किया जा रहा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पवार ने बताया कि जनपद पंचायत सीतामऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेता खेड़ा, महुवी, मानपुरा, लदुना, गलिहारा, खेजडिया, कयामपुर, महुआ, साखतली, बिशनिया, बाजखेड़ी एवं अन्य पंचायतों में लगभग 200 दो सौ मृतकों के हितग्राहियों के परिजनों को अंत्येष्टि अनुदान एवं अनुग्रह सहायता का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है।श्री पंवार ने जिला पंचायत मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांग की है कि दोनों ही राशियों का भुगतान अति शीघ्र किया जाए।