मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय ताल जिला रतलाम मध्य प्रदेश में भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ में अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत दूसरे दिन निबंध प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र ने प्रोफ भारत सिंह मईड़ा ने रामायण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा – कि रामायण की राह पर चलकर जीवन को धन्य किया जा सकता हैं और सोशल मिडिया से दूर रहकर के रामायण के प्रसंगो पर चलने का विद्यार्थियों को अवगत कराया l वही प्रथम दिवस भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई l भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशिश जैन, द्वितीय स्थान महेंद्र सिंह पंवार और ईशा कुमावत तथा तृतीय स्थान विशाल सोनी ने प्राप्त किया l वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दिव्या धाकड़, द्वितीय कशिश जैन, तृतीय राहेमीन खान रही l निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा ने स्वयं तथा उनके दो सहयोगी डॉ. मनस्विनी मुकुल और त्रिभुवन प्रसाद चौधरी ने निभाई l
। इस अवसर पर जावेद अहमद रैशी, यंत्र रंगलाल सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा l कार्यक्रम का संचालन संयोजक क्रीड़ा अधिकारी रघुवीर सिंह राणा ने किया l