ज्वेलर को तलाश नहीं कर पाई पुलिस, टीआई को नोटिस:एसपी और एसोसिएशन ने घोषित ने किया इनाम बंद रखेंगे सराफा बाजार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
रतलाम- 7 सर्राफा व्यापारियों का करीब 3 करोड़ रुपए का सोना लेकर फरार हुए ज्वेलर्स जीवन सोनी को एक माह से अधिक समय हो गया है। अभी तक पुलिस आरोपी ज्वेलर्स की तलाश नहीं कर पाई है। ज्वेलर्स की तलाश के लिए सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन ने 1 लाख रुपए तो एसपी अमित कुमार ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी की तलाश के लिए एसआईटी भी बनाई है। आरोपी ज्वेलर्स के बारे में किसी प्रकार से कोई जानकारी हासिल नहीं करने पर एसपी ने माणकचौक थाना प्रभारी को शोकाज नोटिस भी थमाया है
बता दे कि 8 अक्टूबर की दोपहर ज्वेलर्स जीवन सोनी द्वारा सर्राफा व्यापारियों से अपनी दुकान में ग्राहकों को दिखाने के लिए सोने के गहने मांगे और वापस नहीं किए। रात तक व्यापारी जीवन का इंतजार करते रहे। लेकिन वह नहीं लौटा। तब सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने उसी रात माणकचौक थाना में शिकायत की। करीब 4 किलो सोना लेकर भागने वाले सर्राफा व्यापारी जीवन सोनी (40) निवासी कल्याण नगर रतलाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। तब से लेकर आज तक ज्वेलर्स जीवन का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शुरूआत में तलाश की। फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
थाना प्रभारी को नोटिस, एसआईटी बनाई
एक माह से ज्यादा समय के बाद भी आरोपी ज्वेलर्स के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं करने पर एसपी अमित कुमार ने माणकचौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया को शोकाज नोटिस जारी किया है। एसपी ने थाना प्रभारी के लेट लतीफी करने पर नोटिस में स्पष्ट किया है कि क्यों ना आपके खिलाफ विभागीय जांच की जाए।
एसपी ने बताया कि आरोपी ज्वेलर्स की तलाश के लिए एसआईटी बनाई। पूरे प्रयास किए जा रहे है। अगर थाना प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं करते है तो उनके ऊपर भी कार्रवाई करेंगे। प्रयास यह है कि किसी भी तरीके से पुलिस की कार्यप्रणाली ढीली ना हो तत्काल कार्रवाई करे। आरोपी ज्वेलर्स की तलाश के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
सर्राफा एसोसिएशन ने लगाए पोस्टर
3 करोड़ का सोना लेकर फरार हुए ज्वेलर्स जीवन सोनी पर सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके पोस्टर भी बाजार में लगाए हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया कि पुलिस की सुस्ती के चलते इनाम घोषित किया है। कई सुराग देने के बावजूद पुलिस एक माह से अधिक समय होने के बावजूद आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की लेट लतीफी के खिलाफ 19 नवंबर को व्यापारी दोपहर 12 बजे तक सराफा बाजार बंद रखकर विरोध जताएंगे। दोपहर 12 बजे वाहन रैली के माध्यम से कलेक्टोरेट पहुंचकर सीएम के नाम कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौपेंगे।
इन बड़े व्यापारियों का गोल्ड लेकर हुआ फरार
एपी ज्वेलर्स के शशांक पुरोहित ,नक्षत्र ऑर्नामेंट्स के अंशु पामेचा ,मारूतिनंदन चांदनी चौक ज्वेलर्स के सुनील पोरवाल ,राधे ज्वेलर्स के कान्हा राठौर ,केडी ज्वेलर्स के गोविंद अग्रवाल ,सौभाग्यमल बसंतीलाल ज्वेलर्स ,न्यू मारूतिनंदन ज्वेलर्स ,व्यापारी मयंक पोरवाल