सामाजिक
कीर समाज ने एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन
प्रमोद कीर व गोकुल दायमा के साथ हुई मारपीट को लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग के साथ पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल के नाम सौंपा ज्ञापन*
नीमच। कीर समाज के प्रसिद्ध समाज सेवी, सरल स्वभाव के धनी , सेवाभावी प्रमोद कीर व गोकुल दायमा के साथ महक गार्डन भोपाल में हुई मारपीट की कायराना घटना के बाद देश भर में कीर समाज बंधुओ में आक्रोश व्याप्त है और गुंडागर्दी करने वाले दोषियों के विरुद्ध कारवाही की मांग की जा रही है। जगह जगह कायराना हरकत का विरोध हो रहा है। पद पाने की लालसा में जो घटनाक्रम घटित किया गया है वो कीर समाज पर कलंक है। और यह घटना कीर समाज में इतिहास बन चुकी है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
कायराना घटना के बाद जिला नीमच कीर समाज में भी आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में नीमच में जिला मुख्यालय पर नीमच जिला कीर युवा महासभा ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना की प्रमुख उपस्थिति में एडिशनल एसपी नवलसिंह जी सिसोदिया को श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल के नाम ज्ञापन सौंप दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। एडिशनल एसपी से चर्चा में कीर समाज बंधुओ ने कहा कि पुलिस विभाग असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहा है, सराहनीय है।
समाज के लोगो ने कहा कि दोषी लोग कोई भी हो वे समाज के लिए घातक है, कीर समाज में ऐसे खुलेआम मारपीट करने वाले दोषियों के हौसले बुलंद हो रहे है और वे बेखौफ हो खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए निर्दोष समाज बंधुओ से मारपीट कर रहे है। जिन पर कार्यवाही होना आवश्यक इसीलिए माननीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय भोपाल के नाम ज्ञापन सौंप दोषियों पर कार्यवाही की मांग जिला नीमच कीर समाज आपसे करता है । इस अवसर पर मनीष चांदना के साथ, जिला नीमच के श्यामलाल कीर, बापूलाल कीर, भेरूलाल हाड़ा, शंकरलाल कीर, घनश्याम कीर, राधेश्याम कीर, रामनिवास कीर, मनोहर कीर, भेरू कीर, विष्णु कीर आदि उपस्थित रहे।