आयुष्मान अतुल्य कार्ड,अब 70 वर्ष की आयु पार नागरिकों को भी 5 लाख रूपये कि स्वास्थ्य सुविधा: करिश्मा पंत
विकसित भारत प्रर्दशनी मे उमड रही भीड
उज्जैन 18 नवंबर 2024. कार्तिक मेले मे केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना-प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नगर निगम के सहयोग से चल रही विकसित भारत प्रर्दशनी के दूसरे और तीसरे दिन हजारो दर्शको ने प्रर्दशनी का लाभ उठाया।
प्रर्दशनी मे मालवी लोकगीत नृत्यों के जरिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मनोरंजक तरह से दी जा रही है, तो वही गीत संगीत से श्रोता लुफ्त उठा रहे है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने बताया कि प्रश्नमंच के जरिए संवाद कर स्वच्छता अभियान, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना,मिशन इन्द्रधनुष, आवास योजना,पी.एम विश्वकर्मा, मुद्रा योजना के साथ ही कृषि,स्वास्थ्य, सडक,विज्ञान टेक्नोलॉजी आदि पर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी दी रही है।
इस अवसर पर सुश्री करिश्मा पंत (आई आई एस) ने दर्शको से संवाद करते हुए कहा कि स्वास्थ्य की दिशा मे सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत सभी का ईलाज करने की कल्याणकारी पहल की है। उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड एक अतुल्य कार्ड है, अब 70 वर्ष की आयु पार नागरिकों को भी 5 लाख रूपये की स्वास्थ्य सुविधा दी जा दी रही है।
प्रर्दशनी स्थल पर स्पेश पावर सेल्फी बूथ पर प्रधानमंत्री जी के साथ सेल्फी लेने मे दर्शको की होड सी लगी रही। इस दौरान प्रश्नमंच के माध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में संवाद किया। सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। विभागीय कलाकारो द्वारा गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। साथ ही फिल्मी गीतो की प्रस्तुति मालवा सुर संगम उज्जैन की अध्यक्ष श्रीमति शीतल सिसोदिया के नेतृत्व मे शानदार फिल्मी गीतो की शाम सजी। ग्रामीण युवाओं के साथ ही महिलाओं ने भी पजल गेम में दिलचस्पी दिखाई। प्रचार अधिकारी श्री परमार ने बताया कि प्रर्दशनी 19 नवंबर की रात को समापन होगी।
——×—–