गलत नस काटने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
आलोट । सेवालय नर्सिंग होम में कुछ दिनों पूर्व इलाज के दौरान माऊखेड़ी की महिला की उज्जैन के आर डी गार्डी अस्पताल में मोत हो जाने के बाद परिजनों द्वारा आलोट स्थित सेवालय नर्सिंग के बाहर शव रखकर करीब 3 घंटे तक हंगामा किया था। परिजनों का आरोप था कि सेवालाल नर्सिंग होम के डॉ चौहान द्वारा ऑपरेशन के दोरान ग़लत नस काटने प्रियंका पति गोकुल की मौत हो गई थी।
जिस के बाद आलोट बीएमओ डॉक्टर देवेंद्र मौर्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश से सेवालय नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था। जिनके करीब सात दिन बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी की एक टीम जाँच करने के लिए क़रीब 4 बजे नर्सिंग होम पहुँची और नर्सिंग होम कि सील खोलने के बाद मृतिका प्रियंका पति गोकुल के दस्तावेज कि जांच कि लेकिन वहां मृतिका प्रियंका के संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिले। इसके बाद डॉक्टर चौहान ने प्रियंका के दस्तावेज को चार दिन में पेश करने की बात कही। जांच के दौरान सितंबर माह का कोई रिकॉर्ड वहां पर उपलब्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने पंचनामा बनाया। जाँच दल में डॉ शैलेंद्र डाँगी , डॉ दीपक पालडीया , डॉ आशीष चोरसिया , डॉ देवेंद्र मौर्य ,थाना प्रभारी शंकर सिंह चोहान ,नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिंह सिसोदीया, एसआई मनोज पाटीदार थे जाँच दल ने बताया की सभी दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद ही जाँच पूरी होगी