खेलमंदसौर जिलामल्हारगढ़
जनपद प्रतिनिधि श्री बोराना, श्री चौहान व श्री परिहार ने फीता काटकर किया मैच का शुभारंभ

—–*******************——
बांसखेड़ी में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
तुरकिया (पप्पु सौलंकी)। बांसखेड़ी में जय मातादी क्रिकेट क्लब द्वारा आठ दिवसीय तहसील स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जनपद प्रतिनिधि एव सभापति दिलीपसिंह आरडी, भाजपा के वरिष्ठ नेता फूलसिंह चौहान, पूर्व भाजपा जिला मंत्री उमेद सिंह परिहार द्वारा फीता काटकर एवं पिच पर स्ट्रोक लगाकर मैच का शुभारंभ किया गया है। मैच के शुभारंभ पर पिपलीया मंडी ओर डोरवाड़ी के खिलाड़ियों से परिचय लिया गया है।
इस अवसर पर जशवंत सिंह राणा, ईश्वर सिंह नगर अध्यक्ष भाजपा, दिलीप जैन, अखिलेश सेन, सुरेश पंवार, दिनेश पंवार, हेमंतसिंह बोराना सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।