===========
CM Helpline को हल्के में लेना पड़ा भारी,एकसाथ 12 अफसरों पर गिरी गाज
शाजापुर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के त्वरित समाधान में लापरवाही बरतने पर एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर कुल 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसमें एसडीएम, सीईओ, डिप्टी कलेक्टर पर भी जुर्माना लगाना
शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के त्वरित समाधान में लापरवाही बरतने पर एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर कुल 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इन अधिकारियों ने 70 शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं किया, जिससे वे बिना समाधान के उच्च स्तर तक पहुंच गईं। पहले सीएम हेल्पलाइन में अव्वल स्थान पर रहने वाला शाजापुर जिला अब इस मामले में 14वें स्थान पर पहुंच चुका है। कलेक्टर इस मुद्दे की लगातार निगरानी कर रही हैं, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस पर सख्त हैं।
सरकार के नियम गए तेल लेने, लोक शिक्षण संचालनालय तो यही कहता है ! एसडीएम, सीईओ, डिप्टी कलेक्टर पर भी लगा जुर्माना
जिन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें जिला पंचायत के सीईओ संतोष कुमार टैगोर, एसडीएम मनीषा वास्कले और डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर शामिल हैं। डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर के पास जनपद पंचायत शाजापुर के सीईओ का प्रभार, खनिज विभाग के जिला अधिकारी का दायित्व और शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालन अधिकारी का भी काम है।
CM हेल्पलाइन: गुजरात मॉडल में जुड़ेगा एल-5, CS तक सीधे जाएगी शिकायतें
इन अधिकारियों पर लगा जुर्माना-1. मनीषा वास्कले, एसडीएम, शाजापुर – 7000 रुपए2. संतोष कुमार टैगोर, सीईओ, जिला पंचायत – 3000 रुपए 3. राजकुमार हलधर, सीईओ, जनपद पंचायत – 9000 रुपए 4. अमृतराज सिसौदिया, सीईओ, जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया – 9000 रुपए, 5. नागेश पंवार, तहसीलदार, शुजालपुर – 500 रुपए 6. सीएल कैथल, सीएमओ, पोलायकलां, 500 रुपए जुर्माना 7. सोनम शर्मा, तहसीलदार, पोलायकलां – 1500 रुपए 8. डॉ. वीएस विभूति, लीड कॉलेज, प्रिंसिपल – 500 रुपए, 9. अखिलेश कुमार, कनिष्ठ यंत्री, ऊर्जा विभाग – 500 रुपए ,10. सुरुचि तोमर, एजीएम शाजापुर – 500 रुपए ,11. ललित राठौर, सीडीपीओ कालापीपल – 1000 रुपए ,12. भरतराम, सहायक यंत्री, पीएचई – 2000 रुपए