
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
रतलाम में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की डेढ़ सौ वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामोर, कलेक्टर राजेश बाथम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजनासिंह तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।
कार्यक्रम में विधायक डामोर द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना अंतर्गत हितग्राही ललित खराड़ी, रमिला डामर, लालचंद्र डिंडोर को योजना लाभ वितरित किए गए। इसके अलावा प्रतिभा योजना अंतर्गत महेश भाबर, राज खराड़ी, रोहित हीरालाल, अजय गणावा तथा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आंचल मुनिया, आकाश वसुनिया, खाद्य आपूर्ति विभाग की योजना अंतर्गत दीपक डाबी, किरण परमार को लाभ वितरित किए गए ।
इस अवसर पर विधायक डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए सदैव कृत संकल्पित है। जनजाति वर्ग के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ जनजाति वर्ग को प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया ।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देश अनुसार प्रदेश में भी धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया गया है। जनजातिय बाहुल्य ग्रामों और आकांक्षी जिलों में जनजातीय परिवारों के लिए शत-प्रतिशत संतृप्ति की जाकर जनजाति समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाएगा। योजना अंतर्गत विभिन्न 18 विभागों की 25 योजनाओं के अभिसरण द्वारा संतृप्ति की जाएगी। प्रदेश के 51 जिलों के 267 विकास करो के 11377 ग्रामों में निवासरथ 1858795 जनजाति परिवारों की 93 लाख 23 हजार जनसंख्या को योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए चिन्हित किया गया है। इसमें 43 जनजाति समुदायों के बंधु शामिल रहेंगे। जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कौशल विकास उद्यमिता संवर्धन और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। बुनियादी सेवाओं का विस्तार होगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट्स जनजाति बहुउद्देशीय विपणन केंद्र नागरिक सेवा सुविधा दी जाएगी।