शामगढ़ नगर में आई साइबर क्राइम की टीम,बंद पड़े मकान से 18 लड़कियां और लड़कों को किया गिरफ्तार
*#################*
राजू परिहार
शामगढ़ । नगर में दाल मिल कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब सरकारी गाड़ियां महिला अधिकारी की शासकीय गाड़ियां वह पुलिस प्रशासन की गाड़ियां एक मकान के सामने आकर रुकी जहां पर उज्जैन साइबर थाना क्षेत्र पुलिस प्रशास की अधिकारी द्वारा एक सटर लगे हुए मकान के अंदर दबिश दी गई शामगढ़ थाना प्रभारी श्री उदय सिंह अलावा से जानकारी मिली है की दाल मिल क्षेत्र में यह साइबर क्राइम से जुड़ी घटना लग रही है यहां पर उपस्थित लड़के लड़कियों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए होंगे तब यह बाहर की टीम यहां पर आई और उनको पूछताछ करने के बाद अपने साथ ले गई जिसमें यह उपस्थित 18 महिला पुरुष जन को गिरफ्तार किया है जिसमें 15 लड़कियां एवं तीन लड़के हैं सूत्रों की माने तो यह लॉटरी सिस्टम से फ्रॉड का कार्य करते थे पुलिस प्रशासन और उज्जैन की आई साइबर टीम ने मीडिया को कोई जानकारी अभी प्राप्त नहीं कराई है बता दें की साइबर क्राइम उज्जैन की यह कार्रवाई लगभग 4 घंटे चली इसके बाद सभी को एक वाहन के द्वारा यहां से ले जाया गया।