पुलिस ने नेगरुन नागदेवता मंदिर से चोरी गये चांदी के 03 छत्र बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
फरियादी धर्मेन्द्र सिह पिता भगवान सिंह राजपूत उम्र 43 साल निवासी नेगरुन ने 13 नवंबर 2024 को रिपोर्ट किया कि मै गांव के नागदेवता मंदिर मे रोजाना पूजा करता हूँ । नाग देवाता मंदिर पर रोजाना श्रद्धालु आते-जाते रहते है और मन्नत मांगते है जो अपनी श्रद्धा से कुछ न कुछ दान करते है । नागदेवता मंदिर मे श्रद्धालुओ द्वारा चांदी के कुल 15 छोटे बडे छत्र चढाये थे जो मैने नागदेवता मंदिर के सामने धागे से छोटे बडे चांदी के कुल 15 छत्र बांध रखे हुये थे कल दिनांक 12.11.24 के सुबह करीबन रोजाना की तरह मै सुबह करीबन 05.00 बजे मंदिर मे पूजा करने गया तो मैने देखा कि चांदी के 15 छत्रो मे से 03 छोटे बडे छत्र नही दिखे । कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चांदी के 03 छोटे बडे छत्र कीमती करीबन 5000 रुपये के ले गया । चांदी के छत्रो पर कई जगह सिन्दुर लगा हुआ है जो चांदी के छत्र सामने आने पर मै पहचान लुंगा । फिर मैने घटना गांव के गुड्डू पिता शँकर मालवीय, प्रेमसिंह पिता किशोर सिंह राजपूत, विष्णु सिंह पिता देवीसिंह राजपूत को बताई । फिर आज मै गुड्डू, प्रेमसिंह, विष्णु सिंह को साथ लेकर रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । कि रिपोर्ट पर से थाना ताल पर अप.क्र. 610/24 धारा 305-डी बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा व एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के निर्देशन मे अज्ञात आरोपी व चोरी गये मश्रुका 03 चांदी के छोटे बडे छत्र की तलाश हेतु थाना प्रभारी निरी. पतिराम डावरे के नेतृत्व में थाना ताल की टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इसी क्रम में ग्राम बामनखेडी के रहने वाले जुझार पिता रामा बलाई को संदेह के आधार पर तलाश किया संदेही जुझार की तलाश करते नही मिला जो मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर आरोपी जुझार पिता रामा बलाई उम्र 57 साल निवासी बामनखेडी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से चोरी गया मश्रुका 03 चांदी के छोटे बडे छत्र किमत लगभग 5000 रु के जप्त किये।
सराहनीय योगदान -निरी. पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल , कार्य.उनि. थानसिंह चौहान, आर. 328 शुभम सिंह, आर. 1003 मनीष शर्मा आदि का रहा।