विद्युत विभाग की तानाशाही से उपभोक्ताओं परेशान
सीतामऊ- रबी सत्र में फसले बुवाई का क्रम लगातार चल रहा है यह फसल पूरी सिंचाई के ऊपर निधारित है किसान महंगे खाद बीज खेत मे डालकर बैठे है और पानी देने के लिए लाईट की आवश्यकता होने पर ट्रांसफार्मर जले हुए। लगातार 20-25 दिन हो गए है लेकिन ट्रांसफार्मर बदला नही जा रहे है किसान परेशान होकर विद्युत विभाग के ऑफिस के चक्कर लगाने पर मजूबर है ऐसे में विभाग के जिम्मेदारों द्वारा किसानों से किराये का ट्रांसफार्मर लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में सभी उपभोक्ता स्थाई कनेक्शन वाले है और समय पर अपना बिल जमा करवाते है। किसी का बिल बाकी होने पर विद्युत विभाग द्वारा पठानी वसूली की जाती है और घरेलू सामान उठा कर लेजाया जाता है। ऐसे में जब विभाग द्वारा अवरलोड के कारण बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की बात आती है तो किराये का ट्रांसफार्मर लगाने हेतु किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है ऐसे में विद्युत विभाग की तानाशाही से किसान रबी सीजन में परेशान होते दिख रहे है।