बीज भंडार का स्थानांतरण होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं
बीज भंडार का स्थानांतरण होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं
गोरखपुर जिला के जंगल कौड़ियां ब्लॉक के रायपुर ग्राम पंचायत में संचालित राजकीय कृषि बीज भंडार को सिहोरवा में स्थानांतरित किए जाने से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है। बीज भंडार के स्थानांतरण के कारण किसानों को अब बीज लेने के लिए 7-8 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी कई गुना बढ़ गई है।स्थानीय किसान आलोक सिंह, अनिल कुमार, रोशन अली दूधनाथ सिंह दयानंद दिलीप मद्धेशिया शहबान अली वीरेंद्र मद्धेशिया राकेश साहनी भागीरथी गुप्ता रमायन साहनी पवन कुमार अरुण लाल श्रीवास्तव राम दवन देवेंद्र सिंह कन्हैया लाल जायसवाल भगवती साहनी झीनक साहनी अशोक साहनी गुड्डू शर्मा गीता देवी व रामपत सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा बीज पर दी जाने वाली छूट का लाभ लेने के लिए उन्हें अब अधिक समय और पैसा खर्च करना पड़ रहा है। खेतों में बीज बोने का समय कम है और अतिरिक्त दूरी तय करने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है।
मौके पर मौजूद कर्मी का कहना है कि बीज भंडार को सिहोरवा में स्थानांतरित करने से किसानों को बीज और दवाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।