बाल दिवस के अवसर पर पीएम श्री विद्यालय में बाल मेले का आयोजन हुआ,बच्चों ने दुकान लगाकर बेचा सामान
भेलपुरी, पानी पुरी, पकौड़ी, नींबू पानी सहित श्रृंगार सामग्री की दुकानें लगाई, टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई
कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) गांव के पीएम श्री विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर पहली बार बाल सभा में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने तरह-तरह की दुकानें लगाई। समान बेचा। कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने समूह में 30 दुकानें लगाई। जिसमें भेलपुरी, पानी पुरी, रसना, चाय नाश्ता, पकौड़ी, कुरकुरे, बिस्कुट, ठंडी छाछ सहित श्रृंगार की सामग्री की दुकानें लगाई गई। बच्चों ने पैसे लेकर सामग्री बेची। विद्यालय में पहली बार बाल मेंले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल परिसर में टेंट लगाकर दुकानें आवंटित की गई थी। बाल मेले में सबसे ज्यादा भीड़ पानी पुरी, भेलपुरी एवं पकोड़े की दुकान एवं नींबू पानी की दुकान पर रही। जहां बच्चों सहित पालकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने पैसे देकर नाश्ता किया। बाल मेले में प्रथम तीन स्थान का चयन भी किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाया गये टीएलएम की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बच्चों द्वारा सिलाई मशीन, मस्तिष्क की रचना, संसद भवन, पवन चक्की सहित मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई।
बाल मेंले के आयोजन से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित रहे।