बाल दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान व पर्यावरण सरंक्षण कार्यशाला का आयोजन
बाल दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान व पर्यावरण सरंक्षण कार्यशाला का आयोजन
भालोट – 14 नवम्बर 2024 को एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना के अवसर पर छात्रा कु० गरिमा शर्मा ने सरस्वती वदना प्रस्तुत की तत्पश्चात शाला में नवीन फर्नीचर का विधि-विधान से पूजन कर कन्याओं का स्वागत कर अतिथिगण श्री मनीष भावसार (संघ) श्री गणपत सोलंकी (उपसरपंच), श्री राकेश विश्वकर्मा (भालोट प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष) श्री दशरथ कोठारी (समाजसेवी) आदि द्वारा उद्घाटन किया गया।
बालदिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण सरंक्षण के लिए श्री मनीष भावसार ने बहुत ही शिक्षाप्रद रूप में समस्त बच्चों एवं शिक्षकगण को मार्गदर्शन दिया, तत्पश्चात शाला के प्राचार्य श्री शहजाद हुसैन डारा बालदिवस के मौके पर बच्चों को शैक्षणिक कीट सरित स्कूल बैग वित्तरित किया एवं समस्त अतिथिगण के साथ व्यासायिक पुस्तक का भी वितरण किया गया। विशेष रूप से प्रतिभाशाली छात्र मोहित द्वारा प्रेरणा उत्सव प्रतियोगिता में मन्दसौर जिल से एकमात्र छात्र के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी के गांव बड़नगर गुजरात में शामिल होने के लिए प्रेरणा उत्सव प्रतियोगिता में मन्दसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, उक्त छात्र को श्री राकेश विश्वकर्मा श्री मनीष भावसार एवं उपसरपंच श्री गणपत जी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंत में सभी बच्चों को बालदिवस के उपलक्ष्य में मोतीचूर के लड्डू की मिठाई का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना आसवानी तथा समरथ पाटीदार ने किया, शाला के वरिष्ठ शिक्षक श्री तोमर सर भगन् सा एवं समान स्टाफ उपस्थित थे, कार्यक्रम का आभार प्राचार्य श्री शहजाद हुसैन ने किया।