==========
नई कृषि उपज मंडी में व्यवस्थाओं के चलते नाराज किसानों ने सड़क जाम कर विरोध जताया
शामगढ़। कृषि उपज मंडी शामगढ़ की नई कृषि उपज मंडी जहां पर प्याज की बंपर आवक दिखाई दे रही है। तो वही जिले में भी इस आवक को देखते हुए मंडी में चारों तरफ लाल प्याज नजर आ रहा है। अभी मंडी नई होने के कारण वहां व्यवस्थाओं को लेकर कमी है। नई मंडी होने के कारण व्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार किया जाएगा परंतु दूरदराज से आए प्याज बेचने वाले किसान व्यवस्था को लेकर नाराज दिखे, उन्होंने इसी नाराजगी के चलते सुवासरा रोड सड़क जाम कर दिया जैसे ही अधिकारियों को इस बात की पता चली तो मंडी सचिव आनंद सिह ठाकुर,नायब तहसीलदार राकेश बर्डे, थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा मौके पर पहुंचे और नाराज किसानों को समझाया गया उसके पश्चात सभी किसान प्याज मंडी में पहुंचे और आपसी बातचीत के बाद किसानों ने नीलामी प्रारंभ की अभी नई कृषि उपज मंडी धामनियां दीवान में प्याज की भरपूर आवक के हो रही है।