
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
राधाष्टमी का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा ।इस दिन ब्रह्मलीन अवधूत श्री श्री 1008 श्री पागल बाबा के राधा नगरी आश्रम चंबल पर विशेष आयोजन होंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार शाम से होगी। मंगलवार शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
बुधवार को दोपहर 12:00 बजे महा आरती होगी। राधा रानी को आकर्षक झूले में विराजित किया जाएगा। बाबा के धूने और समाधि पर भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी ।महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी राधा नगरी के देवेंद्र नारायण दीक्षित ने दी ।उन्होंने श्रद्धालुओं से आयोजन का लाभ लेने की अपील की है। मंदसौर, जावरा, रतलाम, इंदौर, उज्जैन आदि स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालु राधाष्टमी पर राधानगरी में पहुंचेंगे।