पीपीगंज में धान खरीद में गड़बड़ी के आरोप, सभासद ने सीएम योगी को दिया ज्ञापन

पीपीगंज में धान खरीद में गड़बड़ी के आरोप, सभासद ने सीएम योगी को दिया ज्ञापन
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत के वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद (दाढ़ी वाले) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपकर धान खरीद में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सभासद ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के कई धान क्रय केंद्रों पर सीसी कैमरे नहीं लगे होने के कारण भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। किसानों का धान औने-पौने दामों पर खरीदा जा रहा है और कई बार तो उनका धान दूसरे किसानों के नाम पर बेच दिया जाता है।सभासद ने विशेष रूप से शिव शक्ति एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मिल असंवैधानिक तरीके से धान खरीद रही है और किसानों को ठगा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मिल की क्षमता से अधिक धान खरीदा जा रहा है और अभिलेखों में गड़बड़ी की जा रही है।सभासद ने नगर पंचायत में अन्य भ्रष्टाचार के मामलों का भी उल्लेख किया और मुख्यमंत्री से इन मामलों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर को जांच के आदेश दिए हैं।