कार्रवाईउत्तर प्रदेशगोरखपुर
अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद
गोरखपुर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आबकारी निरीक्षक पुंकेश सिंह व ज्ञान प्रताप सिंह के नेतृत्व में भटकावली थाना गगहा में छापेमारी के दौरान लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा, लगभग 200 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया गया।
आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि सूचना मिलने पर भटकावली थाना गगहा में दबिश दी गई। मौके से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद हुआ। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है।