मंदसौरमंदसौर जिला

अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद का दीपावली मिलन समारोह दलोदा में सम्पन्न


350 सैनिक परिवार ने लिया हिस्सा, पूर्व सैनिक दिखे एक ड्रेस कोड व संगठन की टोपी में

मन्दसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर का दीपावली मिलन समारोह दलौदा कृष्णा पैलेस में संपन्न हुआ। इस आयोजन में जिले भर से करीब 350 सैनिक परिवार ने हिस्सा लेकर दीपावली पर्व की खुशियां मनाई। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक दिखे ड्रेस कोड व संगठन की टोपी पहनकर शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। दलौदा तहसील इकाई द्वारा सभी का ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद गोवर्धनसिंह सिसोदिया के परिवार एवं वीरांगना आशा जी, यातायात थाना प्रभारी मंदसौर पूर्व सैनिक शैलेंद्र सिंह चौहान, संगठन मार्गदर्शन एस.के. त्रिपाठी, एस.आर. जांगिड़, शंभूगिरी गोस्वामी रहे। स्वागत भाषण जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र खटवड़ ने दिया। संचालन दलौदा तहसील प्रभारी संतोष राव व पूर्व सैनिक टी आर कुमावत की बेटी नेहा, जया कुमावत ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी पूर्व सैनिक, सैनिक और मातृशक्तियों को सादर प्रणाम करते हुए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। मल्हारगढ़ तहसील प्रभारी ऋषिराज गुर्जर ने पेंशन संबंधी स्पर्श, ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट की जानकारी सभी पूर्व सैनिकों को दी। संगठन मार्गदर्शक एसके त्रिपाठी संगठन का गीत गाते हुए सभी को दीपावली मिलन समारोह के सफल आयोजन की बधाई प्रेषित करी।
संगठन जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने बताया कि यह कार्य किसी एक व्यक्ति से नहीं आप सभी की मेहनत और उपस्थिति से संभव हो पाया है इसी प्रकार आप मिलजुल कर रहे हैं एक दूसरे को जाने अपने संगठन की शक्ति को और बढ़ाएं। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा अलग अलग कपल्स को जोड़ी के साथ भोजन के लिए आमंत्रित करने के लिए ढोल नगाड़ों से स्वागत करते हुवे भोजन स्थल तक ले जाया गया।
सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी सी.पी.सिंह ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों के हितों की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजन से पूर्व सैनिकों को अपने हितों की जानकारी मिलती है इस वर्ष मंदसौर में पूर्व सैनिकों के सबसे ज्यादा सीईए के फॉर्म भरे गए।
कार्यक्रम में मातृशक्तियों एवं बच्चों के खेलकूद भी करवाए गए जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया,यह कार्यक्रम दलौदा इकाई के सभी सदस्यों ने मिलकर किया है एवं सभी तहसील के प्रभारियों का विशेष सहयोग रहा इसके लिए जिला अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक द्वारा इस कार्य की सराहना की साथ ही पूरी टीमें  बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कि कार्यक्रम का आभार पूर्व सैनिक टीआर कुमावत और मंगल सिंह राठौड़ ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}