उज्जैन पुलिस पेंशनर संघ के सदस्यों ने मनाया दशहरा दीपावली मिलन समारोह
्््््््््््््््््््््््््््
उज्जैन। देवास रोड स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में उज्जैन पुलिस पेंशनर संघ के सदस्यों में दशहरा एवं दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।प्रांतीय मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी एवं संगठन के अध्यक्ष प्रमोद सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आई जी डॉ रमन सिंह सिकरवार एवं अन्य अतिथि मे सुभाष दुबे, श्री ओपी धाकड़, श्री ए आर नेगी, श्री आरके राय, श्रीजी जी पांडे, श्री अजीत तिवारी, श्री सतीश आर्य , श्री बालमुकुंद स्वर्णकार, सभी रिटायर्ड डीएसपी थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वह अन्य अतिथियों ने माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पहारों से संगठन के अध्यक्ष प्रमोद सिंह भदोरिया, एवं अखिलेश तिवारी सीताराम चौहान एवं रामनरेश यादव ने किया तत्पश्चात 75 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों का संगठन के दुपट्टे एवं पुष्पहारों से स्वागत किया गया ।तत्पश्चात 15 नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ली सभी नए सदस्यों का स्वागत ए आर नेगी, आरके राय, सतीश आर्य, बालमुकुंद स्वर्णकार साहब ने संगठन का दुपट्टा पहन कर संगठन की सदस्य दिलवाई बाद पुलिस पेंशनर संघ के जो सदस्य धार्मिक यात्रा चार धाम यात्रा 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा अन्य धार्मिक यात्रा एवं हज यात्रा करके वापस आए हैं ऐसे सदस्य श्री योगेंद्र सिंह सेंगर, श्री रामराज मिश्रा, श्री निरंजन शर्मा, श्री जगदेव सिंह सेंगर, श्री शत्रुघ्न सिंह, श्री राम सहाय पचौरी, श्री मलखान सिंह यादव, श्री चंद्र सिंह परिहार, श्री मुशर्रफ बेग, सभी सदस्यों का मंगल तिलक कर पुष्पहारो से स्वागत प्रमोद सिंह भदोरिया, सीताराम चौहान, रामनरेश यादव, अखिलेश तिवारी के द्वाराकिया गया तत्पश्चात टी दशहरा एवं दीपावली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम दिन में, श्री राकेश मोहन शुक्ला,सुभाष दुबे, ज्ञानेंद्र सिंह सेंगर, एवं अन्य सदस्य सोनी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी बात सभी सदस्यों ने एक दूसरे से गले मिलकर दशहरा एवं दीपावली की बधाई दी।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह सिकरवार साहब द्वारा अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों को दशहराएवं दीपावली मिलन समारोह की शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र सिंह सेंगर ने किया एवं सभी का आभार श्री योगेंद्र सिंह सेगर ने मना।
तत्पश्चात सभी सदस्यों ने सामूहिक स्वरुचि की भोजन का आनंद लिया मिलन समारोह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला समझ में 150 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया ।