नगरी उमावि में वार्षिक उत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां हुई संपन्न

नगरी। संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के वार्षिक उत्सव, स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल 100 मीटर, 200 मी, 400 मी दौड़, एवम रिले रेस कबड्डी, खो खो , क्रिकेट के फाइनल संपन्न हुए। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया । वॉलीबॉल में विजेता टीम कक्षा 11वीं, खो-खो में विजेता टीम कक्षा नवी, क्रिकेट में विजेता टीम कक्षा दसवीं रही । खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन श्री कमलेश धाकड़ एवम श्री शंकर सिंह चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । बालिकाओं के चेयर रेस, मेहंदी, रंगोली, केश सजाओ ,फ्लावर डेकोरेशन, और नारियल सजाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई ।जिसमें चेयर रेस में प्रथम तनाज मंसूरी, रंगोली में कक्षा 12वीं प्रथम, हिंदी में निबंधलेखन कक्षा दसवीं प्रथम रही । सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं श्री भंवरलाल सागित्रा एवम अनिल सुथार द्वारा संचालित की गई । समस्त प्रतियोगिताएं प्राचार्य श्रीमती रीता शर्मा एवं वरिष्ठ अध्यापक यशवंत कुमार धाकड़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।
साथ मे संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिका गोपाल धाकड़ ‘मोहनलाल डोहरा , रिलीफ पछोलिया, दौलतराम ठन्ना ,कारूलाल साहू ,प्रगति सिसोदिया , गोवर्धनलाल धाकड़ , कविता शर्मा , जयंत राठौर भी समिल्लित रहे एवम सभी गतिविधियों में सहयोग प्रदान किया।