भोपालमध्यप्रदेश

बाते एयर एम्बुलेंस की और वक्त पर 108 भी नहीं – इंजी नवीन कुमार अग्रवाल

 

भोपाल ,मध्यप्रदेश 5 नवम्बर। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति है यह सीधी जिले के वायरल विडिओ से देखा जा सकता है जो की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला है जिनके अधीन सम्पूर्ण प्रदेश की स्वास्त्य सेवाए आती है लेकिन जब प्रदेश के काबीना मंत्री के जिले का यह हाल है तो सम्पूर्ण प्रदेश का क्या हाल होगा? जब इनके ही गृह जिले में प्रसूता के लिए बार बार फोन लगाने पर भी 108 की सुविधा नहीं मिल पाती और ठेले पर लेकर जाने पर डिलीवरी ठेले पर ही हो जाती है और समय पर एम्बुलेंस न आने से नवजात असमय काल के ग्रास में समां जाता है है तो अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्वास्त्य सेवाए कितनी लचर स्थिति में पहुँच चुकी है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने माननीय मुक्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी पूछना चाहा है की माननीय प्रधानमंत्री और आपने प्रदेश में मरीजों के इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधाएं प्रदान करने की बड़ी बड़ी बाते की थी और महिमामंडन के लिए प्रचार प्रसार पर करोड़ो रूपये खर्च किये थे लेकिन कितनी शर्म की बात है की एयर एम्बुलेंस की तो छोड़िये प्रदेश में मरीजों के लिए 108 भी उपलब्ध नहीं है और आम जन को समय पर एम्बुलेंस भी नहीं मिल पा रही है तो क्या माननीय मुख्यमंत्री यह बताने का कष्ट करेंगे की 108 तो छोड़िये अभी तक एयर एम्बुलेंस से कितने गरीब मरीजों को एयर लिफ्ट किया गया है या यह सुविधा मात्र गरीब लोगो के ऊपर लगाए गए गब्बर सिंह टैक्स के बदले प्रदेश के माननीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियो के लिए ही चलाई गयी है और प्रदेश में गरीब और मध्यमवर्गीय आम जन इसी प्रकार सीधी जिले के वायरल विडिओ की तर्ज पर एम्बुलेंस का इंतज़ार करते करते ठेले पर प्रसव और नवजात दम तोड़ते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}