
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल-आलोट-जावरा सकल पंच राठौर समाज जावरा द्वारा शिक्षक सम्मान एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन समाजसेवी शंकर राठौर (नामली) के मुख्य आतिथ्य व समाजसेवी रमेश रामनारायण राठौर ( ताल) के विशेष आथित्य में किया गया । अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार व श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा के महामंत्री दिनेश राठौर (होटल साईराज) ने बताया कि श्री सत्यनारायण मंदिर लाला गली पर आयोजित 56 भोग एवं महा आरती के लाभार्थी गोवर्धन लाल सुनील कुमार राठौर थे। खाचरोद रोड जावरा स्थित राठौर धर्मशाला पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक गोवर्धन लाल राठौर, महेश राठौर सेलिब्रेशन, दिनेश राठौर (महामंत्री) निरंजन भाटी, अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, सचिव पवन परमार व कोषाध्यक्ष विकास राठौर (सर) व अन्य पदाधिकारी ने अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर शिक्षा जगत में अग्रणी सेवानिवृत शिक्षकों के अलावा शासकीय एवं निजी स्कूलों में सेवारत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का दुपट्टा पहनाकर व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया । सम्मानित शिक्षाविद इस प्रकार हैं – कन्हैयालाल राठौर की और से पुत्र सुभाष राठौर, महेंद्र गहलोत, सुरेंद्र गहलोत (तीनों सेवानिवृत्त) विकास राठौर (वर्तमान कोषाध्यक्ष) कृष्णा राठौर व नितेश राठौर , श्रीमती प्रीति मुकेश भाटी , श्रीमती साधना कृष्णा सिंघल श्रीमती ममता राधेश्याम सोलंकी श्रीमती संतोषी प्रभात परिहार श्रीमती संगीता राजेश परिहार श्रीमती नीता जगदीश राठौर (उपलाई वाले ) श्रीमती आरती नितेश राठौर श्रीमती अनीता सुरेश राठौर, सुश्री प्रियंका नंदकिशोर राठौर, सुश्री नेहा जगदीश राठौर पत्रकार,सुश्री शिवाली बलराज राठौर, सुश्री टीना (सपना) रामलाल (रामुजी) राठौर,सुश्री अंतिमा बलराज राठौर के नाम उल्लेखित है ।