राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती कीर्ति सक्सेना का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मान
मंदसौर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 की शिक्षिका श्रीमती कीर्ति सक्सेना को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होने पर मंदसौर जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंदसौर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी ने श्रीमती सक्सेना का सम्मान किया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आपको आदर्श शिक्षक बताते हुए अन्य शिक्षकों से भी अपील की है कि आप भी शिक्षा के क्षेत्र में मंदसौर जिले को प्रदेश का आदर्श जिला स्थापित करने में सहयोग प्रदान करें आप सभी शिक्षक सम्मान के पात्र हैं शिक्षक के द्वारा प्राचीनकाल से ही राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक श्रीमती टैरेसा मिंज ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आनंद डाबर, श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा प्राचार्य ,श्री सुदीप दास प्राचार्य,श्री दिलीपसिंह डाबी प्राचार्य , प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा ,जिला परियोजना समन्वय कार्यालय से श्री भगवती शर्मा ,राज्य शिक्षक संघ के श्री दिनेश शुक्ला ,श्री चंद्र विनोद सेंगर श्री राकेश पुरोहित श्री अशोक शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, श्री जयेश नागर ,श्री लक्ष्मी नारायण पाटीदार , श्री सुनिल धनोतिया, श्री हरि सिंह राठौड़, सुरेंद्र भावसार, नयन परमार, सुश्री सलमा शाह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।। सभी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा श्रीमती कीर्ति सक्सेना मैडम को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य के लिए बधाई प्रेषित करते हुए मंदसौर जिले का नाम तथा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने तथा सहयोग करने की अपील भी की श्रीमती सक्सेना मैडम ने भी आश्वासन दिया है कि वह सदैव शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी तथा शिक्षा विभाग एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त होने वाले सभी आदेशों का क्रियान्वयन करने में नवाचार करने में पठन-पाठन में सहयोग प्रदान करेगी आपने यह भी कहा कि यह पुरस्कार मेरा नहीं है यह उन सभी छात्र-छात्राओं का है जिन्होंने उनके नवाचार का लाभ उठाकर उनके कार्यों को सफलता प्रदान की। श्रीमती कीर्ति सक्सेना ने समस्त मार्गदर्शी , प्रेरणादायी शिक्षकों और परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल शर्मा ने किया आभार श्री महेश गर्ग ने माना।