मंदसौरमध्यप्रदेश

“मैथ्स वर्ल्ड” को जिलास्तरीय गणित ट्रेनिंग में किया गया विद्यार्थियों को समर्पित

“मैथ्स वर्ल्ड” को जिलास्तरीय गणित ट्रेनिंग में किया गया विद्यार्थियों को समर्पित

मंदसौर – हाई स्कूल के शिक्षकों के प्रतिमाह आयोजित होने वाले एकदिवसीय जिलास्तरीय गणित प्रशिक्षण में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता द्वारा बनाए गए ऑनलाइन लिंक मैथ्स वर्ल्ड (https://mathsworldpkg.blogspot.com)तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐरा के मैथ्स वर्ल्ड (मैथ्स लैब) को मंदसौर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी , संकुल प्राचार्यश्री विक्रम शर्मा, प्राचार्य श्री जितेन्द्र भीरमा , मास्टर ट्रेनर श्री वासुदेव श्रीवास्तव, श्री मुकेश कुमार  प्रजापत, श्री मुकेश मांगरिया ,श्री राजेंद्र कुमार पंवार के मार्गदर्शन और शिक्षक साथियों और कंप्यूटर ऑपरेटर श्री जयदीप सिंह  के सहयोग से मंदसौर जिले के गणित के विद्वान शिक्षकों के समक्ष मैथ्स वर्ल्ड तथा मैथ्स लैब को विद्यार्थियों , शिक्षकों और गणित के प्रति रुचि रखने वाले जनसामान्य को समर्पित किया गया।

इस मैथ्स वर्ल्ड में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की कई तरह की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है। जिसमें कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय के सभी अध्यायों के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की तैयारी के लिए मैथ्स क्विज, कक्षा दसवीं के टॉपर विद्यार्थियों की कॉपियां, कक्षा दसवीं के अनसोल्वड पेपर्स, गणित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित के प्रश्नों के हल ,एनसीईआरटी कक्षा दसवीं गणित के प्रश्नों के हल, एनसीईआरटी कक्षा 9वी के गणित के प्रश्नों के हल , गणित के इंटरएक्टिव गेम्स, एजुकेशनल गेम्स, गणित के वर्किंग मॉडल, हायर सेकेंडरी स्कूल एरा के श्री रामानुजन मैथ्स क्लब की गतिविधियां , 2100 एजुकेशनल क्यू आर कोड्स, कक्षा छठी गणित के एनिमेटेड वीडियो, कक्षा सातवीं गणित के एनिमेटेड वीडियो, कक्षा आठवीं गणित के एनिमेटेड वीडियो , टॉकिंग मैथ्स शेप्स , कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के ऑडियो फ्लिप बुक्स , मैथ्स फ्लोर गेम्स , पंकज कुमार गुप्ता का यूट्यूब चैनल , ओईआर जिसमें अन्य विषय की शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध है।कई महान गणितज्ञों से संबंधित जानकारी आकर्षक ढंग से नीचे की और स्लाइड होती है।

साथ ही शिक्षा विभाग की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट की लिंक भी यहां उपलब्ध है जैसे मध्य प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन, ई पाठशाला, सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, विमर्श पोर्टल , एमपी एजुकेशन पोर्टल, डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ई शिक्षा को यहां से सीधे ओपन किया जा सकता है। इसमें भाषा ट्रांसलेट ऑप्शन भी दिया गया है जिससे व्यूअर पेज की भाषा को अपनी पसंद की भाषा में बदलकर पढ़ सकते हैं। यदि कोई भी व्यूअर किसी समस्या या प्रश्नों को लेकर के पब्लिशर से संपर्क करना चाहे तो कांटेक्ट फॉर्म भरकर सेंड करके या सबसे अंत में नीचे दाईं ओर व्हाट्सएप और टेलीफोन आइकॉन दिए हैं जिससे सीधे मैसेज किया जा सकता है । यदि पोस्ट पर कोई कमेंट करना चाहे तो पोस्ट के नीचे कमेंट कर सकते हैं जो पोस्ट के नीचे पब्लिश होगा। सबसे नीचे की और इस पेज को फॉलो करने पर इसकी कोई भी नई पोस्ट का नोटिफिकेशन मिलेगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐरा में मैथ्स वर्ल्ड (मैथ्स लैब) की स्थापना की गई जिसमें कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक के 200 से अधिक वर्किंग मॉडल , फ्लोर गेम्स तथा महान गणितज्ञों को संग्रहित किया गया है। जिसमें विद्यार्थी गणित विषय की अवधारणाओं को प्रायोगिक तरीके से करके खेल खेल में सीख रहे हैं तथा गणित की अवधारणाओं को स्वयं प्रस्तुत कर रहे हैं। यह शैक्षणिक सामग्री विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}