युवा संगठन के युवा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाएंगे स्वामी विवेकानंद जयंती

————————-
अ भा पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय इकाई ने किया परिपत्र जारी
“युवा संवाद और युवा सम्मान ही संगठन की शक्ति”- श्री काला
मंदसौर- अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय से परिपत्र जारी करते हुए प्रत्येक गांव नगर शहर इकाई को निर्देशित किया गया है कि 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाएगी।
राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मन्दसौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र उदिया मन्दसौर की सहमति एवं पोरवाल महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल की अनुसंशा से निर्णय लिया कि आगामी 12 जनवरी रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएगी। जगह-जगह युवा संगोष्ठी का आयोजन कर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराया जाएगा ।
युवा निर्माण से समाज निर्माण और समाज निर्माण से राष्ट्र का निर्माण करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। संगठन के प्रति युवाओं का दायित्व एवं संगठन से युवाओं की अपेक्षा विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कम से कम पांच युवाओं का इस अवसर पर नगर इकाई द्वारा सम्मान किया जाएगा।
समाज विकास में युवाओं का दायित्व क्या हो,,,? विषय पर प्रेरणादाई उद्बोधन समाज के वरिष्ठजनों द्वारा होगा। अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए एवं युवाओं में सामाजिक राष्ट्रीय भावनाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।