नीमचमध्यप्रदेश

फोटोग्राफी की तकनीक से रूबरू कराने दो दिवसीय नीमच फोटो फेयर 2024 कार्यक्रम सम्पन्न

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
नीमच। समय के साथ अब फोटोग्राफी सिर्फ एक शौक न होकर प्रोफेशन और पेंशन बनती जा रही है। नीमच में आज भी आधुनिकतम इंस्टू्रमेन्ट्स और टेक्निक्स की कमी के चलते फोटोग्राफी का दायरा सीमित है। नीमच में फोटोग्राफी के क्रेज को बढाने और आधुनिक टैक्निक से फोटोग्राफरों को अवगत कराने के लिए दो दिवसीय नीमच फोटो फेयर 2024 दिनांक 5 एवं 6 नवम्बर 2024 को कृष्णा गार्डन नीमच पर आयोजित किया गया, जिसमें 30 विभिन्न  कम्पनियों ने अपनी स्टॉलें लगाई।
उक्त जानकारी देते हुए संयोजक नवीन शर्मा ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से आयोजन करने का मकसद एक छत के नीचे फोटोग्राफी के आधुनिक उपकरण, लैंस, कैमरा और सॉफ्टवेयर इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर जापान निवासी वरिष्ठ पूर्व फोटोग्राफर चन्द्रमोहन भाटिया, विष्णु त्रिवेदी (पप्पी भैया), चेतन व्यास मामा का सम्मान नीमच फोटो फेयर टीम मेम्बर द्वारा किया  गया l साथ ही फोटोग्राफर गणेश खण्डेलवाल, अब्दुल्ला भाई जावरा वालों का विष्णु त्रिवेदी (पप्पी भाई), चेतन व्यास मामा के हाथो शॉल-श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर फोटोग्राफी कार्यशाला एवं फेशन शो भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के कोटा, भवानीमण्डी, झालावाड, प्रतापगढ, नीमच, मंदसौर जिले के लगभग 3000 फोटोग्राफर ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की एन्ट्री फीस के नाम पर 50 रूपए प्रति व्यक्ति लिए गए, जो चमडा कारखाना में स्थित गौसेवा दल को समर्पित की गई।
नीमच फोटो फेयर 2024 आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में नवीन शर्मा (रूपम स्टूडियो) एवं समस्त टीम मेम्बर का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}