नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 नवंबर 2024 शनिवार

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}

म.प्र.विद्युत मण्डल पेंशनर्स साख सहकारी संस्था का संचालक मण्डल भंग
नीमच। कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला नीमच के आदेश क्रमांक 240/640 दिनांक 15.10.2024 से म.प्र.विद्युत मण्डल पेंशनर्स साख सहकारी संस्था मर्या. नीमच के संचालक मण्डल को भंग कर प्रशासक एस.एल.बामनिया, सहकारी निरीक्षक को नियुक्त कर दिया है, उनके द्वारा सम्पूर्ण चार्ज ले लिया है। अतः सभी सदस्य श्री बामनिया से सम्पर्क करें।

==========

निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावे एवं आपत्तियां बीएलओ दर्ज करेंगे

नीमच 8 नवम्‍बर 2024, फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जा चुका है। अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2025 को दृष्टिगत रखते हुए सभी बीएलओ को 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 के मध्य दावे एवं आपत्तियों को दर्ज करने की कार्यवाही बीएलओ के माध्यम से किया जाना है।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने नीमच जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने प्रभार की विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा है।साथ ही 09 नवम्बर एवं 10 नवम्बर 2024 तथा 16 नवम्बर व 17 नवम्बर 2024 विशेष कैम्प के संबंध में सभी बीएलओं को विशेष रूप से अवगत कराने और सभी बीएलओ को आयोग की वेबसाईट voter.eci.gov.in कॉन्टेक्ट सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 1950 के संबंध अवगत करने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही किसी व्यक्ति, संगठन द्वारा थोक में प्रस्तुत किये गये दावे एवं आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्राप्त प्रत्येक दावे एवं आपत्ति के लिए जांच कर पावती, रसीद देने और प्राप्त प्ररूप के विरूद्ध सुसंगत दस्तावेजों की जांच करने के भी निर्देश दिये हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्राप्त प्ररूपों का रख-रखाव नियम अनुसार करवाना सुनिश्चित करने, साथ ही 50 से अधिक दावे आपत्ति मतदान केन्द्र पर प्राप्त होने पर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से जांच करवाई जाकर वस्तुस्थिति प्राप्त होने पर समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। बीएलओ स्थानीय बीएलए के साथ बैठकर नामावली के आलेख में शुद्धियां इंगित कर सकता है। बीएलए की सहायता से बीएलओ नये मतदाता के पंजीकरण के लिए मार्गदर्शन कर सकता है, जिससे की नवीन मतदाताओं के नाम जिले की ओर से दिये गये लक्ष्य अनुसार मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्यवाही पूर्ण हो सकें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर लक्ष्य पूर्ति कराकर मतदान केन्द्र पर प्राप्त होने वाले सभी प्ररूपों का नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

========

स्टेट बैंक के प्रिंटर में इंक नहीं होने से, मजबूरी में निकालना पड़ रहा स्टेटमेंट, हो रहा आर्थिक नुकसान

नीमच। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के ग्राहक सुनील रामनानी निवासी जवाहर नगर नीमच में एक प्रेस विज्ञप्ति देते हुए बताया कि वे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अंबेडकर मार्ग ब्रांच के बरसों पुराने ग्राहक है। स्टेट बैंक की अंबेडकर मार्ग नीमच ब्रांच में पासबुक प्रिंटर खराब होने के कारण ग्राहकों को अपनी पासबुक में गलत प्रिंटिंग का सामना करना पड़ रहा है। प्रिंटर ऐसी प्रिंट निकालता है जिसे पढ़ना संभव नहीं हो पाता है। इसे ये समझा जाए कि बैंक के मैनेजर द्वारा प्रिंटर में इंक/कार्टेज नहीं डलवाते हुए इंक कार्टेज के पैसे ग्राहकों से हजम किए जा रहे है ?
श्री रामनानी ने बताया कि जब वे अपने परिवार के तीन अलग-अलग खातों की अपनी पासबुक को अपडेट करने के लिए स्टेट बैंक में जाकर मशीन में डाला, तो प्रिंटर की मशीन  खराब होने के कारण उनकी पासबुक में अच्छे से प्रिंटिंग नहीं हुई। इस समस्या के कारण उन्हें उनकी पासबुक को पढ़ने में मुश्किल हो रही थी।
जब उन्होंने इस समस्या के बारे में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया अम्बेडकर मार्ग नीमच के ब्रांच मैनेजर से बात की, तो उन्होंने उन्हें बताया कि यह समस्या बैंक की तरफ से है, मेनेजर ने श्री रामनानी से कहा कि अब उन्हें स्टेटमेंट लेना होगा, चूंकि यह सिस्टम से चलता है लेकिन इसके लिए श्री रामनानी को चार्ज देना होगा। श्री रामनानी को यह बात बहुत अजीब लगी कि उनको बैंक के मैनेजर द्वारा जानबूझकर उन्हें परेशान किया गया । उनके ऐसे  परेशान करने वाले सिस्टम के लिए उन्हें नहीं चाहते हुए भी चार्ज देना पड़ा।
श्री रामनानी ने बताया कि इस समस्या के कारण स्टेट बैंक के ग्राहकों को बहुत परेशानी हो रही है। उन्हें अपनी पासबुक को अपडेट करने के लिए बार-बार बैंक में जाना पड़ रहा है, और उन्हें चार्ज भी देना पड़ रहा है जिससे निर्दोष ग्राहकों को आर्थिक मार पड़ रही है। यह समस्या न केवल ग्राहकों के समय की बर्बादी तो है ही बल्कि यह उनके पैसे की भी बर्बादी है।

श्री रामनानी ने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस बैंक मैनेजर जिनकी कार्यप्रणाली उपभोक्ताओं को परेशान करने वाली है, बैंक मैनेजर ग्राहकों से दुर्व्यवहार भी करते है, उपभोक्ताओं को जानबूझकर आर्थिक नुकसान पहुंचाने का काम करते आ रहे है उनकी ऐसी कार्यप्रणाली की जॉंच कर उन्हें टर्मिनेट करें और ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करें और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करें। बैंक को अपनी मशीनों को नियमित रूप से चेक करना चाहिए और आवश्यक मरम्मत करनी चाहिए। इसके अलावा, बैंक को अपने ग्राहकों को इस समस्या के लिए मुआवजा देना चाहिए।
श्री रामनानी ने कहा कि वे प्रेस के माध्यम से अपनी आवाज उठाना चाहते है।और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से उनकी गलती सुधारने की मांग करते हैं। श्री रामरानी ने कहा कि वे उम्मीद करते है कि बैंक उनकी समस्या का समाधान करेगा और ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करेगा।

======

जावद कालेज में युवा-उत्सव का समापन

नीमच 8 नवम्‍बर 2024, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में 6 से 8 नवंबर 2024 तक तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा-उत्सव का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। युवा-उत्सव के प्रथम दिवस सुगम संगीत एवं रंगोली प्रतियोगिता दूसरे दिन पोस्टर निर्माण एवं स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता तथा तृतीय दिवस भाषण एवं प्रश्‍न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। युवा उत्सव प्रभारी डॉ.संध्या डूंगरवाल एवं डॉ.कविता शर्मा ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।

सुगम संगीत प्रतियोगिता में मुस्कान जाटव, रंगोली प्रतियोगिता में सपना प्रजापत, पोस्टर निर्माण में पूजा कुंवर, स्पॉट पेंटिंग में ममता परमार तथा प्रश्न.मंच में आशीष शर्मा, दुर्गा धाकड़ एवं निकिता अहीर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों के रूप में डॉ.आर.के. पेन्सिया, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ.मैना मालवीय, डॉ.पिंकी कौर, डॉ.गोपाल तिवारी, श्रीमती टीना लक्षकार, श्रीमती सविता पुरोहित एवं डॉ.निशा शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ.राजेश मुजाल्दा ने आभार माना। युवा-उत्सव में महाविद्यालयीन स्टाफ एन.सी.सी.कैडेट्स एन.एस.एस. स्‍वयं सेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

===============

गुमशुदा रेखा के बारे में जानकारी दें

नीमच 8 नवम्‍बर 2024, जिला महिला एंव बाल विकास अधिकारी श्री ताराचन्‍द्र मेहरा ने बताया, कि रेखा भील पिता घीसालाल भील उम्र लगभग 20 वर्ष को अतिरिक्‍त जिला दण्‍डाधिकारी नीमच के आदेश से वन स्‍टॉप सेन्‍टर (सखी) में अस्‍थाई आश्रय में रखा गया है। रेखा भील की माता का नाम शांतिबाई भील है। गुमशुदा रेखा का रंग सांवला, लम्‍बाई लगभग 4 फीट 5 इंच है। रेखा भील मानसिक रूप से कमजोर स्थिति में है। अत: जिस किसी व्‍यक्ति को गुमशुदा रेखा भील के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह वन स्‍टॉप सेंटर (सखी) नीमच जिला नीमच के दूरभाष नम्‍बर 07423-257050 पर सूचना दे सकते है।

==============

राज्‍य स्‍तरीय शालेय जूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता 18 से नीमच में

नीमच 8 नवम्‍बर 2024, 68वीं राज्‍य स्‍तरीय जूड़ो क्रीड़ा प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक, बालिका प्रतियोगिता 18 से 21 नवम्‍बर 2024 तक श्रीनाथ गार्डन नीमच सिटी में आयोजित की जा रही है।

================

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना तहत

कार्यशाला सह खाद्य प्रसंस्‍करण उद्यमियों की संगोष्‍ठी, क्रेता, विक्रेता सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न

नीमच 8 नवंबर 2024, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) अन्तर्गत गुरूवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला-नीमच में जिला रिसोर्स पर्सन एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों की संगोष्ठी, क्रेता, विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री अतर सिंह कन्नौजी ने कृषक, उद्यमियों को पीएम-एफएमई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं युवाओं को पीएम-एफएमई योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. सी.पी. पचोरी ने खाद्य उत्पाद में वृद्धि करने हेतु क्रेता, विक्रेताओं एवं कृषक उद्यमियों को खाद्य प्रंसस्करण इकाइयॉं स्थापित करने के संबंध में जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी.एस. नरूका ने कृषक, उद्यामियों को मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग कच्‍चे माल की बाजार उपलब्धता के बारे में बताया। डॉ. शिल्पी वर्मा ने खाद्य प्रसंस्करण के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रयुक्त मशीनरी एवं प्रसंस्करण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में जानकारी दी। डॉ. जे.पी. सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. श्यामसिंह सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। जिला रिसार्स पर्सन श्री सुभाषचन्द्र शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना हेतु डीपीआर तैयार करने एवं बैंक से ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में श्री सन्दीप प्रजापत ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी.पी. पचोरी, डॉ. पी.एस. नरूका, डॉ. श्यामसिंह सारगंदवोत, डॉ. जे.पी. सिंह एवं डॉ. शिल्पी वर्मा, उपसंचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी, सुश्री प्रगति उपाध्याय, श्री देवशाह इनवाती, श्री सत्येन्द्र शर्मा (लीड बैंक मेनेजर), श्री आर.एस. लोधा, श्री पुरूषोत्तम बोहरा, जिला रिसोर्स पर्सन एवं अन्य अधिकारीगण, कृषक, उद्यमी उपस्थित थे।

==========

कलेक्‍टर के निर्देशानुसार सिंगोली में पटवारी और अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

नीमच 8 नवम्‍बर 2024, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा प्राप्त एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिंगोली में पदस्थ रहे पटवारी और अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर. के निर्देश तहसीलदार को दिए गए। कलेक्टर के निर्देशानुसार तहसीलदार श्री राजेश सोनी के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना सिंगोली में उक्त पटवारी और अवैध कॉलोनाइजर दीपक पारुण्डिया के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया।

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को गत दिनों सिंगोली के सर्वे नंबर 70 में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा नवीन खाता सृजित कर अवैध कॉलोनाइजर दीपक पारुण्डिया को लाभ पहुंचाकर शासकीय जमीन में हेराफेरी कर नवीन खाता सृजित करने संबंधी शिकायत मिली थी। उक्त शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत को मनासा में पदस्थ रहते अनुविभागीय अधिकारी मनासा द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

प्रकरण में गहनता से लंबी जांच के बाद कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को तहसीलदार राजेश सोनी के प्रतिवेदन पर राजस्व निरीक्षक बालकिशन धाकड़ ने पुलिस थाना सिंगोली पर पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत और अवैध कॉलोनाइजर दीपक पिता खुमान सिंह पारुडिया के खिलाफ षड्यंत्र कर दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने, शासकीय भूमि को विक्रय पंजीयन कराकर खुर्दबुर्द करने, अवैध कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा क्षेत्र में पहली बार अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसमें अवैध कॉलोनाइजर दीपक पारुण्डिया द्वारा करवाई गई शासकीय भूमि की रजिस्ट्री भी शून्य कराने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी को लेकर पुलिस थाना सिंगोली पर धोखाधड़ी की नवीन धारा 318(4), 336(2) में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। यह जानकारी तहसीलदार सिंगोली श्री राजेश सोनी द्वारा दी गई।

=========

एलपीजी वितरक संघ की कार्यकारिणी गठित- जुल्फिकार बारूद वाला अध्यक्ष तो प्रवीण अग्रवाल बने सचिव

नीमच। 8 नवंबर को को प्रेम रिसोर्ट मंदसौर मे संयुक्त रूप से मंदसौर व नीमच एलपीजी वितरक संघ की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमे उपस्थित सभी सदस्यों की की सर्वम्मति से अध्यक्ष जुल्फिकार बारूद वाला (जुल्फी इंडेन , डीकेन को बनाया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष सुरेश आजाद (शांति गैस बीपीसी, रामपुरा ), रामगोपाल गुप्ता (टकरावद इंडेन, टकरावाद), सचिव प्रवीण अग्रवाल चारभुजा इंडेन मंदसौर, सह सचिव अभिषेक पाटीदार, अम्बिका इंडेन, मनासा, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुजरती, संगीता एचपी गैस शामगढ़, संरक्षक अमरकान्त गर्ग, सूरज गैस एजेंसी, मंदसौर, श्याम नरेडी, श्याम गैस नीमच, कार्यकारणी सदस्यों में सुरेश जी मोड़ी, प्रियल इंडेन, रामनिवास राठौर, चंदवासा इंडेन, रंजना प्लास, प्लास इंडेन सीतामऊ, मोहित बसेर, बसेर इंडेन, मंदसौर, रवि कोरिया, चम्बल एचपी गैस गांधीसागर, बद्रीलाल सुयल, द्वारका इंडेन मंदसौर, यश बंसल, सांवलिया इंडेन, नीमच, गोपाल मोरवार, नयागांव इंडेन नयागांव, आयुष जैन, कांकरिया तलाई इंडेन कांकरिया तलाई, संतोष झंवर, वल्लभ इंडेन, मनासा, सोमेश जैन, चीताखेड़ा इंडेन चीताखेड़ा, पंकज नागोरी, शुभिका इंडेन नीमच, अनिल चौधरी, नाहरगढ़ इंडेन नाहरगढ़ आदि को लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}