मंदसौरमध्यप्रदेशसमस्या

एग्रीमेंट के चार साल बाद भी नहीं पहुंचा किसानों के खेतों पर पानी

===============

जिपं अध्यक्ष दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने कहा अब बर्दाश्त नहीं होगा, ठेकेदारो ओर कंपनी पर लगाए जुर्माना

गांव आंबा में जल संसाधन विभाग की ड्राइंग में पाइपलाइन डाली हुई, किंतु मौके पर कोई पाइपलाइन नहीं

मंदसौर जिले की जल उपयोगिता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को सुशासन भवन में संपन्न हुई । जिसमें मंदसौर जिले के अंतर्गत आगामी रबी की सीजन में सिंचाई हेतु जल प्रबंधन पर विस्तृत चचाएं हुई एवं बैठक में शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से आगामी रबी सिंचाई में 85117 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित किया गया, साथ ही जो नगर परिषद चंबल नदी या जल संसाधन विभाग के तालाब या बांधों से जल प्राप्त करती है, आगामी वर्ष हेतु उन्हें प्रदाय किए जाने वाले जल की मात्रा पर भी इस बैठक में चर्चा हुई।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने शामगढ़ सुवासरा सुक्ष्म सिंचाई योजना के कार्यों के पूर्ण होने में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पहले यह योजना सितंबर 2021 में पूर्ण होना थी, किंतु कोरोना महामारी के चलते इस परियोजना में 2 वर्ष की देरी हुई, बाद में सितंबर 2023 में इस योजना को पूर्ण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया, किंतु एक बार पुनः समय अवधि बढ़ाकर दिसंबर 2023कर दी गई और जब तय समय अवधि में भी कार्य पूरा नहीं हुआ तो पुनः एक बार समय अवधि बढ़ाकर जून 2024 कर दी गई, हद तो तब हो गई जब एक बार पुनः समयावधि बढ़ाकर अक्टूबर 2024 करना पड़ी और अक्टूबर माह में भी इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया और अब नवंबर माह का पहला सप्ताह भी बीत गया है किंतु किसानों को अभी भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने यह भी कहा कि अगर अब शामगढ़ सुवासरा सुक्ष्म सिंचाई योजना कि ठेकेदार कंपनी मेसर्स ऑफशोर लिमिटेड मुंबई द्वारा किसानों को पानी नहीं दिया गया तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाए,

इस पर कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिति गर्ग ने भी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि 10 नवंबर से किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि बेहतर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाए। गुणवत्ता से किसी प्रकार समझौता नहीं करें। गौशालाओं को भी पानी मिले इसका भी ध्यान रखा जाए। विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई और गतिविधियों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने सुवासरा तहसील के ग्राम आंबा एवं देवपुरा नागर में किसानों के खेत में पाइपलाइन नहीं डाले जाने का भी विषय उठाया और उन्होंने कहा कि ग्राम आंबा के निवासी श्री बने सिंह के खेत पर तो बकायदा पाइपलाइन डालने के लिए खाई खोदी गई किंतु बिना पाइप डाले ही खाई को बंद कर दिया गया और जब जल संसाधन विभाग की ड्राइंग में देखा गया तो वहां पर पाइपलाइन डाली हुई होना थी, किंतु मौके पर कोई पाइपलाइन नहीं पाई गई । ऐसी विसंगतिया कई स्थानों पर हैं, इनको भी यथाशीघ्र दूर किया जाए ।

जल उपयोगिता समिति की बैठक में विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री विपिन जैन, कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सीएमओ मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}