कृषि दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

वीरेंद्र एकीकृत बागवानी मिशन का लाभ लेकर, साल के कमा रहे 14 लाख रू.

वीरेंद्र एकीकृत बागवानी मिशन का लाभ लेकर, साल के कमा रहे 14 लाख रू.

मंदसौर-उद्यानिकी विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही योजना एकीकृत बागवानी मिशन योजना का आज के समय में किसान भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेकर कई किसान लखपति भी हुए हैं। इसी का एक उदाहरण है वीरेंद्र पाटीदार (7489096793)। सीतामऊ तहसील ग्राम गोपालपुर के रहने वाले हैं। वीरेंद्र ने इस योजना का लाभ वर्ष 2020-21 में लिया। इस योजना के माध्यम से वीरेंद्र को 1 लाख 20 हजार का अनुदान प्राप्त हुआ। अनुदान की मदद से इन्होंने अपने पांच बिगा खेत में यूएनआर रायपुर प्रजाति के 1800 अमरूद के पौधे लगाए। सभी पेड़ तीन से चार वर्ष के हो चुके हैं और एक पौधे से इनको 30 से 40 किलो अमरूद प्राप्त होता हैं।

वीरेंद्र का कहना है कि अभी अमरूद के पौधे छोटे हैं। जब पौधे और बड़े होंगे, तो इनकी उत्पादन क्षमता और अधिक बढ़ेगी। बाजार से इनको एक किलो अमरूद के बदले 50 से 70 रुपए मिलते है। अमरूद की खेती के दाम पर वीरेंद्र साल भर में 14 लाख रुपए कमा लेते हैं। इसके साथ ही 10 से 15 मजदूर को रोजगार भी दे रखा है, जो की बागवानी की खेती में काम करते हैं। इनके अमरूद शुगर फ्री है और इन अमरूद की बाजार में मांग बहुत रहती है। इनके अमरूद की मांग इतनी रहती है कि इनको बाजार में बेचने की जरूरत नहीं पड़ती है। जबकि व्यापारी स्वयं उनके खेत से आकर ही सारे फल ले जाते हैं। तापमान मापक यंत्र भी किसान ने खेत में लगा रखा है, जिससे यह पता चलता है कि खेत में पानी कब देना है, खेत में नमी कितनी है एवं यंत्र से मौसम की जानकारी भी मिल जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}