संस्कृत पाठशाला बटूक चयनित हुए योग ऋषि स्वामी रामदेवजी के राष्ट्रीय योग चैलेंज प्रतिस्पर्धा में
श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला बटूक चयनित हुए योग ऋषि स्वामी रामदेवजी के राष्ट्रीय योग चैलेंज प्रतिस्पर्धा में
मन्दसौर। योग ऋषि स्वामी रामदेव जी की इंडिया टीवी पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे समूह में दी जा रही योग चैलेंज प्रतिस्पर्धा दंड बैठक में मंदसौर से भगवान पशुपतिनाथ की संस्कृत पाठशाला के बटूकों का हुआ चयन। प्रशिक्षण पतंजलि योग गुरु श्री बंसीलाल टॉक द्वारा दिया गया ।
सक्षम मालवा प्रांत सचिव डॉ. रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि स्वामी रामदेव जी के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न आसनों मैं से किसी एक आसन अथवा एक व्यायाम का जो चैलेंज दिया जाता है उसमें संपूर्ण राष्ट्र के सैकड़ों प्रतिभागियों द्वारा भाग लेकर प्रतिस्पर्धा के जो वीडियो भेजे जाते हैं इनमें विदेश के भी वीडियो सम्मिलित रहते हैं जिनमें से केवल,5 या 6 वीडियो जो सर्वश्रेष्ठ होते हैं उनका चयन किया जाता है। इसी श्रृंखला में पूर्व में एकल अर्थात व्यक्तिगत योग चैलेंज हाथों के बल पर उतीष्ठ पद्मासन में योग गुरु टांक जी का चयन हो चुका है।
राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दी जा रही योग प्रतिस्पर्धा में मंदसौर नगर का नाम भी सम्मिलित होना यह नगर और योग गुरु टांक जी के लिए बड़े गौरव सम्मान का विषय है। उल्लेखनीय है कि टांक जी जमीन पर ही नहीं नदी अथवा कुए के जल में बहुत देर तक योग और प्राणायाम के माध्यम से सुप्त पद्मासन लगा सकते हैं। 82 वर्षीय योग गुरु टांक जी योग प्राणायाम के साथ ही जिस प्रकार स्पूर्ति से व्यायाम दंड बैठक आसन आदि लगाते हैं यह आज की युवा पीढ़ी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
यह भी उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में चिकित्सालयों में जगह नहीं रहने से तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देश पर तत्कालीन जिला कलेक्टर श्री मनोज पुष्प जी द्वारा आइसोलेट में भरती कोरोना ग्रसित रोगियों को योग प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ करने के निर्देश पर टांक जी के द्वारा कोरोना कंट्रोल रूम डाइट से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक ऑनलाइन कोरोनावायरस से ग्रसित 7000 रोगियों को पॉजिटिव से नेगेटिव कर स्वस्थ किया था। एक प्रकार से योग गुरु बंसीलाल जी टांक नगर के आइकॉन है।