नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 नवंबर 2024 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

छात्राओं को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में साईकिल कारगर साबित होगी – श्री परिहार
महारानी लक्ष्मीबाई शास. कन्या उ.मा.वि. नीमच सिटी में साइकिल वितरण सम्पन्न
नीमच। छात्राओं को साईकिल मिलने से उनकी पढाई और आसान होगी। छात्राओं को अपने जीवन को एक नया रूप देने के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में यह साइकिल कारगर साबित होगी।
उक्त आशय के उद्गार विधायक दिलीपसिंह परिहार ने बुधवार 6 नवम्बर को महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की उपस्थित व बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ से संवाद किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री दारासिंह यादव, दुर्गेश शर्मा, संतोष पंजाबी, वार्ड पार्षद दुर्गाशंकर भील, मनोज माहेश्वरी, राजेश कसेरा, सतीश ग्वाला, जीशान कुरैशी, विद्यालय प्राचार्य श्री बनोधा, शिक्षकगण एवं बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

=========

जल की हर एक बूंद होगी संरक्षित

जिले की ग्राम पंचायतो में जल चौपाल आयोजित

ग्राम कड़ी खुर्द की जल चौपाल मैं ग्रामीणों से रूबरू हुए

कलेक्टर जल चौपाल में ग्रामीणों के सहयोग से किए गए बोरी बंधान

नीमच 6 नवंबर 2024, जलशक्ति अभियान, अटल भूजल कार्यक्रम और मनरेगा के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में बुधवार को नीमच जिले की सभी 243 ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में जल चौपाल आयोजन शुरुआत की गई है। ग्राम कड़ी खुर्द में आयोजित जल चौपाल का कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निरीक्षण कर जायजा लिया और जल चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर जल संरक्षण कार्यो के बारे में प्रेषित किया।

जल चौपाल में सभी ग्राम पंचायतों में जल संचयन एवं जल संरक्षण संबंधी अभी तक हुए कार्य एवं भविष्य की आवश्यकताओं पर चर्चा कर आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं मे प्रावधान अनुसार हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्य चिन्हित कर प्रारंभ भी कराए जाएंगे। जल चौपाल का आयोजन बुधवार को जिले की 34 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न हुआ । कलेक्टर श्री चंद्रा द्वारा प्रत्येक जल चौपाल हेतु ग्रामीण विकास विभाग के उपयंत्री एवं पंचायत समन्वयक अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं उनके निरीक्षण हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षणकर्ता अधिकारी नामांकित किया गया है एवं उक्त अभियान से संबंधित कार्यों का विस्तृत प्रशिक्षण गत दिवस समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को प्रदान किया गया है। जल चौपाल के साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बोरी बंधान के कार्य भी किए गए। अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा बोरखेड़ी कला ग्राम में जल चौपाल में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया ।

==========

जिले में 14 दिसम्‍बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

नीमच 6 नवम्‍बर 2024, जिला मुख्‍यालय नीमच तथा तहसील मुख्‍यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्‍यायालय परिसर में राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्‍ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की चौथी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्‍बर, 2024 (शनिवार) को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधन जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री विरेन्‍द्र सिंह राजपुत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उक्‍त नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्‍यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्‍य समस्‍त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक, इत्‍यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा।

पक्षकारों से आग्रह है, कि उपरोक्‍त श्रेणी के समझौता योग्‍य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्‍यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्‍पर्क करें व सम्‍बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्‍तुत करें।

========

कुएं में गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत

नीमच -जिले के आसपुरा गांव के खेत पर कुएं में पैर फिसलने से गणपत पिता कालू लाल जाति मीणा निवासी आसपुरा अपने खेत पर रात्रि में सिंचाई करने गया था उस दौरान कुएं में पैर फिसलने से दर्दनाक मौत हो गई जब सुबह गणपत घर नहीं पहुंचा तो परिजन ढूंढते हुए कुएं पर पहुंचे तो कुएं में शव तैरता हुआ दिखाई दिया गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकल गया जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया जिसका पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा दिया बघाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला जांच लिया।

=========

कॉंग्रेस का दीपावली मिलन आज गांधीभवन में
नीमच। शहर ब्लॉक कांग्रेस नीमच का दीपावली मिलन समारोह आज गुरुवार 7 नवम्बर को प्रातः 11ः30 बजे कॉंग्रेस कार्यालय गांधी भवन नीमच पर रखा गया है। जिसमें शहर के कांग्रेसजन उपस्थित होकर सहभागिता निभायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्षद्वय राकेश अहीर व मोनू लोक्स ने शहर ब्लाक के समस्त कॉंग्रेसजनों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

========

मृतक उज्जैन निवासी लोकेश जावरा के परवलिया से लापता हुआ था जिसकी लाश कुवे से मिली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}