समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 नवंबर 2024 गुरुवार
==========
सुवासरा शासकीय भूमि पर हटा अतिक्रमण, फिर से अतिक्रमण जारी
सुवासरा -आबादी क्षेत्र मे राजस्व विभाग की सर्वे क्रमांक 965 की भूमि पर फिर से अतिक्रमण जारी जबकी हाल ही मे सुवासरा तहसीलदार मोहित सिनम द्वारा दल गठित कर शासकीय भूमि पर पूर्व मे किये गये अतिक्रमण को हटा कर मध्य प्रदेश शासन का बोर्ड लगाया गया था । उसके बाद भी राजस्व विभाग नगर परिषद को ठेंगा दिखा कर शासकीय सर्वे क्रमांक 965 की भूमि पर सर्वे क्रमांक 947 की रजिस्टी को आधार बना कर वार्ड क्रमांक 15 मे बेस कीमती भूमि पर निर्माण हो रहा है। कार्यवाही के नाम पर अब ?
===========
10 लाख रुपए किए स्वीकृत, नपाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया
शामगढ़- पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डंग ने नगर में माली समाज की धर्मशाला के पास बहुउद्देशीय भवन के निर्माण हेतु 5 लाख एवं चमत्कारिक बालाजी मंदिर वेणी के मार में चबूतरा निर्माण के लिए ₹5लाख की राशि स्वीकृत की है नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने विधायक का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
=================
म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 09 नवम्बर से
प्रदेश को एडवेंचर हब बनाने की एम.पी. टूरिज्म की पहल
महाकाल की नगरी में 09 फरवरी 2025 तक तीन माह के लिए मिगेला रोमांचकारी अनुभव
मंदसौर 6 नवंबर 24/ प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष उज्जैन में तीन माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ने बताया कि, माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश को प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य विभिन्न आयोजन एवं गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाने के उद्देश्य उज्जैन में 09 नवंबर से स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत की जाएगी, जो तीन माह तक 09 फरवरी 2025 तक संचालित की जाएगी।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के तीन संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में चतुर्थ संस्करण (तीन माह के लिए) आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स असमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है। बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।
1000 प्रतिभागियों की उम्मीद
इस संस्करण में आयोजक संस्था Sky-high India द्वारा स्पेशल स्काई-डाइविंग Aircraft New CESSNA 182P (fully modified for sky-diving) Aircraft द्वारा स्काई डाइविंग हेतु प्रयोग किया जायेगा, जिसकी क्षमता कुल 06 सदस्यों की है, जिसमें एक बार में 02 प्रतिभागी, 02 Instructors के साथ स्काई डाइविंग कर सकेंगे। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला के मुताबिक इन तीन माह में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है। भविष्य में स्काई-डाइविंग के साथ अन्य एयरबेस्ड गतिविधि भी संचालित की जावेंगी।
आधुनिक और बेहद सुरक्षित होगी राईड
स्काई डाईविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डी.जी.सी.ऐ) एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यू.एस.पी.ए.) USPA द्वारा प्रमाणित संस्था “स्काई-हाई इंडिया” द्वारा किया जा रहा है। स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है। संस्था द्वारा उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काई डाइवर के सहयोग से स्काई डाइविंग कराई जायेगी।
============
फिर सजेगा मानवता का समागम; 77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियों का सौंदर्य
निरंकारी संत समागम के विशाल रूप को प्रभावशाली और सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए निरंकारी मिशन के भक्त एवं सेवादार देश के कोने-कोने से महीनों पहले ही आकर अपनी निष्काम सेवाएं समर्पित करते हुए तैयारियों में जुट जाते हैं। समागम सेवाओं का यह दृश्य अपने आप में अत्यंत प्रेरणादायक और मनोरम होता है। इस वर्ष भी देखा गया कि प्रातः काल से ही सेवाएं प्रारम्भ हो जाती हैं जहाँ हर आयु-वर्ग के नर-नारी अनेक प्रकार की सेवाओं को सरंजाम दे रहे हैं। सेवादारों के हाथों में मिट्टी के तसले होते हैं और जुबान पर भक्ति भाव से भरे मधुर गीत। कहीं जमीन को समतल किया जा रहा है तो कहीं टेंट लगाए जा रहे हैं। सेवादल की वर्दी में भी नौजवान भाई- बहन अपने अधिकारियों के निर्देशानुसार ग्राउंड पर अनेक प्रकार की सेवाओं में रत्त हैं। लंगर, कैंटीन, प्रकाशन और ऐसी अनेक सुविधाएँ सुचारु रूप से चल रही हैं, जिनका रूप आने वाले दिनों में और विशाल होता चला जायेगा। देखने में जो सामाजिक गतिविधि लग रही है, उसका आधार पूर्णतः आध्यात्मिक है। सभी एक-दूसरे में परमात्मा का रूप देखकर एक-दूसरे के चरणों में ‘धन निरंकार जी’ कहते हुए झुक रहे हैं। ‘विद्या ददाति विनयम’ का ये जीवंत उदाहरण प्रतीत होता है। सबके चेहरों पर एक रूहानी आभा है, जो उनके मन के विश्वास और संतोष को प्रकट कर रही है। सेवा कर रहे इन भक्तों के हर्ष और आनंद की पराकाष्ठा तब देखने को मिलती है, जब सेवा करते हुए उन्हें अपने सतगुरु के दर्शन हो जाते हैं। उस पल गुरसिखों के हृदय झूमने लगते हैं, गाने लगते हैं, नाचने लगते हैं। इसी स्वर्गीय नजारे का सभी श्रद्धालु पूरा साल इंतजार करते हैं।
संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समागम के समन्वयक श्री जोगिन्दर सुखीजा ने बतलाया की सभी संतों के रहने, भोजन, शौच, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आगमन-प्रस्थान व अन्य सभी मूल-भूत सेवाओं की तैयारी की जा रही है। राज्य के प्रशासन से भी हर प्रकार का सहयोग प्राप्त हो रहा है और समागम के आयोजन से जुड़े हर वैधानिक पहलू को ध्यान में रखते हुए ही सारी व्यवस्था की जा रही है। कुछ ही दिनों में ये आध्यात्मिक स्थल एक ‘भक्ति के नगर’ का रूप ले लेगा जहाँ विश्व से लाखों संत महात्मा सम्मिलित होंगे। मानवता के इस महासंगम में हर धर्म-प्रेमी भाई-बहन का हार्दिक स्वागत है। यह जानकारी मंदसौर मीडिया सहायक शीतलदास कोतक ने दी।
==========
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
मंदसौर 6 नवंबर 24/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में विधिक सेवा से संबंधित विषयों पर निबंध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने विद्यार्थियों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार और विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विनीता प्रधान भी उपस्थित रहे। सेंट थॉमस विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री तिवारी ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और विधिक जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल क्रमांक 2 विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय, नूतन माध्यमिक विद्यालय, और शासकीय बालिका विद्यालय बालागंज ,शासकीय एकीकृत कन्या विद्यालय ग्राम ढ़िकोला, शासकीय बालिका उच्चतर बालिका विद्यालय भानपुरा में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 9 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को उनकी सहभागिता हेतु प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती सीमा नागर, श्रीमती सलमा सैयद, श्री संजय नीमा, श्री मुकेश आचार्य द्वारा भी सक्रिय सहयोग प्रदाय किया गया।
============
ई-नगर पालिका के माध्यम से नागरिकों को मिलेगी त्वरित सेवा
ई-नगर पालिका 2.0 के विकास की प्रक्रिया
मंदसौर 6 नवंबर 24/ प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों को कम्प्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से वेब आधारित ई-नगर पालिका योजना प्रारंभ की गई है। यह परियोजना डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को बढ़ावा देने तथा पारदर्शी एवं त्वरित नागरिक सेवा देने के लिये ई-गवनेंर्स का अनूठा उदाहरण है। ई-नगर पालिका द्वारा नगरीय निकायों द्वारा समस्त नागरिक सेवाओं, जन शिकायत सुविधा, निकायों की आंतरिक कार्य प्रणाली, समस्त भुगतान एवं बजट प्रक्रिया को एकीक्रत कर ऑनालइन सुविधा प्रदाय की जा रही है। मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जहां प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को एक सिंगल पोर्टल पर लाया गया है।
22 नागरिक सेवाएं
ई-नगर पालिका 1.0 को डेटाबेस के साथ प्लेटफार्म पर विकसित किया गया। वर्तमान में ई-नगर पालिका के माध्यम से 22 नागरिक सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं, इसमें 15 मॉड्यूल शामिल हैं। ई-नगर पालिका का विभिन्न विभागों जैसे उद्योग, राजस्व, पंजीयन विभाग और भारत सरकार के महत्वपूर्ण मोबाइल एप उमंग से भी एकीकृत किया गया है। ई-नगर पालिका 1.0 पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सभी नागरिक सेवाओं और विभागीय कार्यों को और बेहतर, सरल तथा सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से वर्तमान में विभाग द्वारा ई-नगर पालिका परियोजना के द्वितीय चरण का विकास, क्रियान्वयन और संचालन नई टेक्नोलॉजी एवं उपकरणों के अनुसार कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत 16 मॉड्यूल और 24 नागरिक सेवाएं शामिल होंगी। भौतिक संरचना को क्लाउड सेवाओं द्वारा प्रतिस्थापित किया जायेगा। ई-नगर पालिका 2.0 में जीआईएस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जायेगा।
ई-नगर पालिका 2.0
कॉमन सर्विस सेंटर, एम ऑनलाइन, कियोस्क सेंटर और भुगतान गेटवे के साथ ई-नगर पालिका 2.0 का एकीकरण किया जायेगा। इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। ई-नगर पालिका 2.0 पोर्टल के विकास के लिये 2 वर्ष तथा 5 वर्ष का O&M चयनित वेंडर द्वारा किया जायेगा।
==================
सिविल सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का अनुसमर्थन
254 नए उर्वरक विक्रय केंद्रो की स्थापना की स्वीकृति
नवीन मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापकों की भर्ती की आयु सीमा की गई 50 वर्ष
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय
मंदसौर 6 नवंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष उपबंध) नियम, 1997 में मुख्यमंत्री के आदेश दिनांक 13.09.2023 एवं इसके परिपालन में विभाग द्वारा जारी अधिसूचना 3 अक्टूबर, 2023 का अनुसमर्थन किया गया। इस निर्णय से महिला आरक्षण 35 प्रतिशत होगा।
254 नए उर्वरक विक्रय केंद्रो की स्थापना की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद द्वारा वर्ष 2024-25 में (खरीफ एवं रबी सीजन में) 254 नए उर्वरक विक्रय केन्द्र स्थापित करने पर मानव संसाधन पर होने वाली संभावित व्यय की वास्तविक राशि अधिकतम 1 करोड़ 72 लाख रूपये की सीमा तक की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया।
660 मेगावॉट क्षमता की नवीन अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना के लिए फिजिबिलिटी स्टडी
मंत्रि-परिषद द्वारा म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 2 (410) मेगावाट) एवं विद्युत गृह क्रमांक 3 (420 मेगावाट) में स्थापित इकाइयों को रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 2 में स्थित इकाई क्रमांक 6 एवं 7 (200 + 210 मेगावॉट) एवं विद्युत गृह क्रमांक 3 में स्थित इकाई क्रमांक 8 एवं 9 (2X210 मेगावॉट) द्वारा रूपांकित आयु पूर्ण कर ली गई हैं। ये इकाइयों लगभग 39 से 44 वर्षों से संचालन में हैं। इन इकाइयों की स्थिति एवं प्रदर्शन के दृष्टिगत म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा इन इकाइयों को रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने की चाही गई अनुमति मंत्रि-परिषद ने प्रदान की है।
निर्णय अनुसार सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 2 एवं 3 में स्थित इकाई क्रमांक 6 से 9 (कुल क्षमता 830 मेगावॉट) को 30 सितम्बर, 2024 से रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने की अनुमति प्रदान की गई। रिटायर (डी-कमीशन) इकाइयों का डिस्पोजल ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जायेगा। इन इकाईयों के स्थान पर 660 मेगावॉट क्षमता की नवीन अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल इकाई (इकाई क्रमांक 13) की स्थापना के लिए म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा फिजिबिलिटी स्टडी करायी जायेगी।
आयु-सीमा में वृद्धि का निर्णय
मंत्रि-परिषद द्वारा नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सह चिकित्सीय पाठ्क्रमों की मान्यता
म.प्र. सह चिकित्सीय परिषद अधिनियम, 2000 को निरस्त करने की कार्यवाही को लंबित रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-24 एवं आगामी सत्रों की मान्यता प्रक्रिया, साथ ही सह-चिकित्सीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण कर्मियों के पंजीयन एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का आयोजन पूर्व में प्रचलित म.प्र. सह चिकित्सीय परिषद अधिनियम, 2000 अंतर्गत् प्रचलित नियमों के अनुसार, पूर्व में विघटित मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद को पुनर्जीवित करते हुए, पूर्ण किये जाने तथा राष्ट्रीय आयोग द्वारा अधिनियम अंतर्गत प्रावधानित विनियम (रेगुलेशन) जारी होने के उपरांत विनियम के अनुरुप मध्यप्रदेश अलाइड एण्ड हेल्थ केयर कौंसिल द्वारा स्वशासी बोर्ड्स के गठन होने पर पुनर्जीवित मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद स्वतः समाप्त हो जायेगी एवं मंत्रि-परिषद् के पूर्व में लिये गये निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद अधिनियम 2000 को निरस्त करने की कार्यवाही की जाने की स्वीकृति मंत्रि-परिषद द्वारा दी गई।
अन्य निर्णय
मंत्रि-परिषद द्वारा भारत सरकार, सहकारिता मंत्रालय द्वारा लागू की गई केन्द्र प्रवर्तित परियोजना “Strengthening of Cooperatives through IT Interventions” अन्तर्गत प्रदेश के पंजीयक सहकारी संस्थाएँ कार्यालय के कम्प्यूटराईजेशन के लिए परियोजना की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी। इस पर 3 करोड़ 68 लाख रूपये व्यय आयेगा, जिसकी 60 प्रतिशत राशि केन्द्र एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जायेगी।
=========
झूठा प्रकरण दर्ज करवाने के संबंध में ज्ञापन सोपा
शामगढ़ -तहसील की ग्राम पंचायत मेलखेड़ा में कन्हैयालाल मतवाला द्वारा बनावटी कहानी बनाकर राजनीति दबाव से पांच लोगों पर झूठा प्रकरण दर्ज करवाने के संबंध में बुधवार को दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने पहुंचकर गरोठ एडिशनल के कार्यालय में हेमलता कुरेल को ज्ञापन सोपा गया ।
==========
कोटा कोचिंग छात्र ही निकला नाबालिक से छेड़छाड़ कर ट्रेन से कूदा युवक, पिता ले गए हैदराबाद
शामगढ़- एक नाबालिक से छेड़छाड़ कर चलती ट्रेन में से कूदा युवक राहुल कोटा कोचिंग का छात्र ही निकला। कोटा में रहकर राहुल इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस जांच के दौरान सोमवार को यह तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने बताया कि राहुल अभी भी बयान देने की स्थिति में नहीं है। सूचना पर राहुल के पिता इंदौर पहुंचे और यहां भर्ती अपने बेटे को मंगलवार को हैदराबाद ले गए।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चला है कि राहुल खुद चलती ट्रेन से कूदा या उसे किसी ने धक्का दिया है। इस घटना में राहुल के एक पांव का पंजा कट गया है, जब कि दूसरे पांव की हड्डियां टूट गई हैं। दीपावली की छुट्टियों के बाद तेलंगाना का रहने वाला राहुल कोचिंग के लिए कोटा रहा था। राहुल 11वीं कक्षा का छात्र है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को चैन्नई-जयपुर ट्रेन (12969) के सामान्य कोच में अपने माता-पिता के साथ सफर कर रही एक नाबालिक ने राहुल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद यात्रियों ने राहुल की पिटाई कर दी थी तथा शामगढ़ जीआरपी को सौंपने के लिए राहुल को पकड़ लिया था। लेकिन रात करीब 12.30 बजे शामगढ़ स्टेशन के पास राहुल चलती ट्रेन से कूद गया था। इस घटना में ट्रेन की चपेट में आने से राहुल गंभीर रुप से घायल हो गया था।
इसके बाद नाबालिक के माता-पिता ने राहुल के खिलाफ शामगढ़ स्टेशन पर जीआरपी को छेड़छाड़ का मामाल दर्ज करवाकर इसके चलती ट्रेन से फरार होने की जानकारी दी थी। लेकिन तब तक नाबालिक के माता-पिता को राहुल के घायल होने की जानकारी नहीं थी।
बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने राहुल ने अस्पताल में भर्ती करवाया था। बाद में हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राहुल को इंदौर रैफर कर दिया था। जीआरपी को भी राहुल के बाद में आरोपी होने का पता चला था।
शिकायत करने वाला परिवार उज्जैन का रहने वाला था। यह परिवार राजस्थान में रिंगस खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जा रहा था।
==============
मंदसोर: गरोठ जेल के एक बंदी की हृदयाघात से निधन की खबर है