यूरिया के लिए किसानों की जद्दोजहद: सुबह से कतारों में लग रहे, दो बीघा पर एक बैग मिल रहा
=========
बोले- गेहूं, चना के लिए अधिक जरूरत
मंदसौर -जिले में खाद को लेकर खाद वितरण केंद्रों पर लंबी कतारें लगने लगी हैं। किसान सुबह से ही सोसाइटी पर कतारों में खड़े हो रहे हैं। इधर प्रशासन ने पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता का दावा किया है लेकिन लंबी कतारें बता रहीं हैं कि किसानों को बमुश्किल खाद मिल पा रहा है।
खाद मिल जाए इसलिए सुबह ही आ गए
किसानों ने बताया कि यूरिया खाद की मांग अधिक है। खाद मिल जाए इसलिए सुबह ही आ गए, लेकिन खाद के लिए फिर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। किसान मुमताज ने बताया कि गेहूँ, चना मेथी सहित अन्य फसलों को यूरिया खाद की अधिक जरूरत है। यहां घंटों कतार में लगने के बाद दो बीघा पर 1 बैग यूरिया मिल रहा है।
डीएमओ गरिमा सेंगर का कहना है कि सरकार के निर्देश हैं कि डीएपी-यूरिया की जगह उसके सब्स्टिट्यूट खाद का उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि यूरिया उपलब्धता कम है लेकिन बाकी खाद पर्याप्त है। नीमच, दलौदा में रैक लगने वाली है। अभी किसानों को दो बीघा के मान से एक बैग दे रहे हैं। अगले 15 दिनों तक हमारे पर खाद की कमी नहीं है। इसके बाद उपलब्धता और डिमांड पर निर्भर करेगा।