पशुपतिनाथ साख सहकारी सोसायटी के खाता धारक अपनी जमा पूंजी के लिए दर दर भटकते
============
स्थानीय प्रशासन ध्यान देवे.?
सीतामऊ -क्षेत्र के कई आमजन पशुपति नाथ साख सहकारी सोसायटी मर्यादित में अपनी जमा पूंजी के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हे उल्लेखनीय है कि पशुपति नाथ साख सहकारी सोसायटी मर्यादित के एजेंटों द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के खाते खोलकर रोजाना डेली विजेस पर 50 रुपए 100 रुपए 200 रुपए तक रोजाना एजेंटों को दिया जाता था जो की एक साल तक जमा किए जाते थे लेकिन एक बाद एक मुस्त राशि सोसायटी द्वारा सबंधित खाता धारक को देना पड़ती है लेकिन सोसायटी संचालक द्वारा कास्टमरो को उनकी जमा पूंजी के लिए दर दर की ठोकर खिलवा रहा है सोसायटी में रोजाना कस्टमरो देखा जा रहा है पर उनके राशि लौटने का नाम नहीं ले रहे हे
पशुपति नाथ साख सहकारी सोसायटी के खाता धारक सोनू पति युनुष खान रामाखेड़ी द्वारा बताया गया की मेने एक खाता पशुपति नाथ साख सहकारी सोसायटी में कखुलवाया था जिसमे मेरे खाते में 70000 जल्हाजार रुपए के लगभग एकत्रित हुवे है लेकिन उनके द्वारा समय पर नहीं दिया जा रहा है जिससे मुझे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है वही राजिया बी हुसैन खान निवासी छोटी पतलासी का भी यहि कहाना है की मेरे भी 43000 हजार रुपए बाकी है वही रानू का भी यही कहना मेरे भी 40000 हजार रूपए बाकी है ऐसा आरोप इन तीनो ने पशुपति नाथ साख सहकारी सोसायटी मर्यादित के ऊपर लगाए है
इन आरोपों को लेकर पशुपति नाथ साख सहकारी सोसायटी के संचालक आशीष कुमार से जानकारी चाही गई उनका कहना है की हमारी संस्था द्वारा लोन किए गए थे जिनकी रिकवरी चल रही है जल्द से जल्द बाकी कस्टमरो का पैसा दिया जायेगा