समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ मंडी में छप्परों में व्यापारी बैठे कुंडली मार कर,तेज धूप तथा असमय बारीश से किसान होते परेशान

सीतामऊ मंडी में छप्परों में व्यापारी बैठे कुंडली मार कर,तेज धूप तथा असमय बारीश से किसान होते परेशान

सीतामऊ। जहां कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन स्टाफ के सहयोग से निरंतर किसानों को अच्छे भाव मिल रहे हैं और मंडी प्रगति कर रही है वहीं व्यापारी छप्परों में अपना माल रखकर मौज मस्ती से कुंडली मार बैठे हैं ऐसे में अपनी उपज लेकर आने वाले बढ़ती किसानों को छपरा के बाहर सीसी रोड पर तेज धूप में अपनी उपज को सुबह से नीलामी के लिए रखकर परेशान होते देखें गये।पिछले दिनों असमय हुई बारीश से छपरे के बाहर अपनी उपज लेकर बैठे किसानों कि फसले गिली हो गई थी। किसानों कि फसलों कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टीन शेड बनाए गए परन्तु व्यापारियों ने छप्परों में कब्जा कर लिया है। उसको मंडी प्रशासन द्वारा बाहर करने तथा बढ़ती किसानों कि संख्या को देखते हुए एक और छप्परा बनाया जाने कि आवश्यकता है।जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी सीतामऊ में वर्तमान में 131लाईसेंस धारी व्यापारी हैं जिनमें से कई व्यापारी केवल लाईसेंस लेकर बैठे हुए हैं।यदि सभी व्यापारी फसल निलामी में आते हैं तो किसानों को अपनी उपज का उच्च भाव के साथ समय पर फसल निलामी का लाभ मिल सकता है।समय पर फसल कि निलामी होने पर किसान को सीसी रोड़ पर अधिक समय गर्मी से निजात मिलेगी ही वही समय पर अपने घर खेत का काम देख सकता है। हमारे संवाददाता को किसानों ने बताया कि हम जब भी फसल बेचने आते तो छप्परों में व्यापारियों ने फसलों कि बोरीया रख कर तथा खुद बैठ कर कब्जा कर रखा है। जगह नहीं मिलती है तो बाहर रोड़ पर फसल निलामी होने तक तेज धूप में बैठना पड़ता है। व्यापारियों को छपरे से बाहर स्थान दिया जाए। और एक और छप्परा बनाया जाए ताकि किसानों को धूप से बचाव के साथ अपनी फसल को असमय बारीश से बचाया जा सके परेशान नहीं होना पड़े।

मंडी सचिव रामेश्वर मेड़ा ने बताया कि फसल निलामी से पहले व्यापारी क्रय करते उस समय माल पड़ा रहता है। किसी का स्थाई माल नहीं रहता है फिर भी जिन व्यापारियों ने छप्परों में माल रखा है उनको देखते हैं तथा उनको हटाने कि कार्यवाही कि जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}