आलेख/ विचारमंदसौर जिलाशामगढ़

2 मिनट का समय निकाले देवी देवताओं का अपमान करने वाले या उनके फोटो को फेंकने वाले अवश्य विचार करें

 

घर में देवी-देवताओं की तस्वीरें और मूर्तियां आपने जरूर लगा रखी होंगी। इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि हम सभी ईश्वर में यकीन रखते हैं और उनकी कृपा चाहते हैं ताकि घर में खुशहाली और धन दौलत की वृद्धि होती रहे। इसलिए अपनी श्रद्धा, भक्ति और आस्था के कारण देवी-देवताओं की तस्वीरों और मूर्तियों को घर में लाते हैं। लेकिन इस बात पर बहुत ही कम लोग ध्यान देते हैं कि देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीर भी कई बार नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाकर सुख-शांति और धन दौलत की स्थिति बिगाड़ देती है और व्यक्ति को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है

परंतु वह इसलिए होता है कि कई व्यक्ति भगवान की तस्वीर तो लगते हैं परंतु घर में गलत स्थान पर लगा देते हैं या रास्ते में लगा देते हैं जहां लेट बात होता है उसके ऊपर या साइड में जिनकी नजर पड़ रही है देवी देवताओं की वॉशरूम के आसपास भी नहीं लगना चाहिए

दूसरा यह है कि जब हम देवी देवताओं को मानकर उनका ध्यान करके उनको आप पूजन करते हैं पर कई वर्षों बाद जब चित्र यह तस्वीर टूट जाती है फूट जाती है तो उन्हें हम कचरा पेटी में डाल देते हैं इससे हमारे घर के देवी देवता भी रुष्ट होते हैं क्रोधित होते हैं होते हैं यह ध्यान रखें क्योंकि उनके फोटों को नाली में या कचरा पेटी में डाल देते हैं हमें ध्यान रखने की आवश्यकता है जो भी तस्वीर मूर्ति फ्लेक्स या देवी देवताओं को कोई भी चित्रपट हो या कोई भी चीज हो उसे आप बहते हुए जल में प्रवाहित करें और आपको लाना है तो नया चित्र उसी स्थान पर लगा देवी उन्ही देवी देवताओं का क्योंकि जब चित्र पुराने हो जाते हैं तो उनको हटाकर के उतार दिए जाते हैं और उनके स्थान पर नया चित्र लगा दिया जाता है और पुराने को फेंक दिया जाता है का विशेष ध्यान दें कि भगवान का कोई भी चित्र मूर्ति हो उसको जल में प्रवाहित करें क्षमा याचना करें कोई भी त्रुटि हुई तो हमें क्षमा करें

इसी प्रकार जब हम निमंत्रण कार्ड आमंत्रित कार्डों पर भगवान या देवी देवताओं के फोटो जब हम भेजते हैं कई लोग उसको कचरा पेटी में डाल देते हैं कार्य होने के बाद उन सब पत्रिकाओं को उन सब कार्ड को जिसमें भगवान के फोटो है उन्हें आप सब एकत्रित करके चंबल नदी में विसर्जित करें यह उचित रहेगा फेंकने से आप स्वयं पाप के भागी बन रहे हैं और लक्ष्मी भी दुष्ट हो जाती है घर के अंदर दरिद्रता आती है कोई काम आसानी से बनता नहीं है धीरे-धीरे कार्य या व्यापार में मंदी आती है अशांति घर में आती है घर में सभी लोगों का वातावरण अलग चिड़चिड़ा हो जाता है क्रोधित होते हैं एक दूसरे पर इसलिए आप कभी देवी देवताओं का अपमान ना करें और किया हो तो आप समस्या देवी देवताओं से क्षमा मांग करके गलतियों का प्रायश्चित करें

भगवान बड़े दयालु हैं करुणा निधान है सबका कल्याण करते हैं भगवान से ही प्रार्थना है कि आप सभी की धन कोई भंडारों को भरें लक्ष्मी कुबेर श्री गणेश रिद्धि सिद्धि सहित आपके घर में विराजमान रहे हैं आपका मंगल हो यही कामना से आज के हमारे विचार थे आपके लिए और अवश्य इस पर गौर करें जय श्री कृष्णा

राष्ट्रीय कथावाचक भागवताचार्य पं राधेकृष्ण जी महाराज शामगढ़ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश 9009770836

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}